Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • नए साल में हुंडई की कारें हो सकती हैं 1 लाख रुपये महंगी

नए साल में हुंडई की कारें हो सकती हैं 1 लाख रुपये महंगी

नया साल आने को है और दूसरी कार कंपनियों की तरह हुंडई मोटर्स ने भी अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफे का ऐलान कर दिया है. इस घोषणा के बाद एक जनवरी से कारों के दाम 1 लाख रुपये तक बढ़ जाएंगे.

Hyundai, Hyundai motor India, Car, Hyundai Car, New Year 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2016 15:25:54 IST
नई दिल्ली : नया साल आने को है और दूसरी कार कंपनियों की तरह हुंडई मोटर्स ने भी अपनी सभी कारों की कीमतों में इजाफे का ऐलान कर दिया है. इस घोषणा के बाद एक जनवरी से कारों के दाम 1 लाख रुपये तक बढ़ जाएंगे.
 
एंट्री लेवल हैचबैक इयॉन से लेकर प्रीमियम एसयूवी सेंटा-फे तक की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. इन में नई ट्यूसॉन भी शामिल है. हुंडई इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘बाज़ार के मौजूदा हालात को देखते हुए ये साल काफी चुनौतियों से भरा रहा. लागत पर होने वाले खर्च में लगातार बढ़ोतरी की वजह से कारों की कीमतों में वृद्धि करना जरूरी हो गया था.’
 
 
Inkhabar
 
हुंडई के लिए साल 2016 कारोबार के लिहाज से काफी अच्छा रहा, इस दौरान क्रेटा का प्रदर्शन भी अच्छा रहा. कंपनी ने एलांट्रा और ट्यूसॉन जैसी प्रीमियम कारों को यहां दोबारा उतारा है. इस के अलावा हुंडई का दिसंबर डिलाइट ऑफर भी चल रहा है. इस ऑफर के तहत 25 दिसंबर तक कई पॉपुलर कारों पर अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिलेंगे.
 
(Source- Car Dekho)

Tags