Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • बजाज ने लॉन्च की दमदार स्पोर्ट्स बाइक, 8.3 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार

बजाज ने लॉन्च की दमदार स्पोर्ट्स बाइक, 8.3 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार

बाइक लवर्स के लिए बजाज ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक बाजार में पेश की है. बजाज आटो की नई स्पोर्ट्स बाइक डोमिनर 400 की खास बात यह है कि यह बाइक 8.3 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.

Bajaj Dominar 400, Bajaj Auto, Bajaj Motorcycles, Dominar 400, Price, mileage
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2016 15:40:15 IST
नई दिल्ली : बाइक लवर्स के लिए बजाज ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक बाजार में पेश की है. बजाज आटो की नई स्पोर्ट्स बाइक डोमिनर 400 की खास बात यह है कि यह बाइक 8.3 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है.
 
बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज के मुताबिक कंपनी की ओर से डोमिनर अब तक का सबसे बड़ा और बेहतरीन उत्पादन है. उन्होंने कहा कि आने वाले 12-18 महीने में डोमिनर एक अरब डालर मूल्य का ब्रांड बनकर उभरेगा.
 
पावरफुल बाइक
डोमिनर 400 बजाज की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक मानी जा रही है. इस बाइक के फीचर्स पर गौर करें तो बजाज डोमिनर 400 में 373 सीसी का इंजन है जो कि 35 BHP का पावर देगा. इस बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया गया है. बाइक का वजन 182 किलो है जिसकी वजह से ये  सिर्फ 8.3 सेकंड में ही 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. 
 
कीमत
बाइक की टॉप स्पीड 148 किमी प्रति घंटा है और डुअल चैनल ABS बाइक को सेफ बनाता है. इसके अलावा बाइक में LED हैडलैंप क्लस्टर, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल कंसोल, फ्यूल टैंक पर ऑक्सीलरी डिस्प्ले, विशेष प्रकार के टायर और टेल लाइट दी गई है. इस बाइक के दो संस्करण एबीएस और डिस्क ब्रेक में मिलेंगी. जिनकी कीमत 1.5 लाख रुपये और 1.36 लाख रुपये होगी.

Tags