Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • नए साल में निसान और डैटसन की कारें होंगी महंगी

नए साल में निसान और डैटसन की कारें होंगी महंगी

निसान और डैटसन की कारें भी महंगी होने जा रही हैं. कंपनी ने नए साल में कारों की कीमतें 30 हजार रूपए तक बढ़ाने की घोषणा की है. नई कीमतें 1 जनवरी 2016 से लागू होंगी. निसान मोटर इंडिया के मुताबिक कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह कच्चे माल के दाम और लागत का बढ़ना है.

Nissan, Datson GO, Terrano, Sunny, Cars, hatchback cars,
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2016 18:17:35 IST

नई  दिल्ली: निसान और डैटसन की कारें भी महंगी होने जा रही हैं. कंपनी ने नए साल में कारों की कीमतें 30 हजार रूपए तक बढ़ाने की घोषणा की है. नई कीमतें 1 जनवरी 2016 से लागू होंगी. निसान मोटर इंडिया के मुताबिक कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की प्रमुख वजह कच्चे माल के दाम और लागत का बढ़ना है.

निसान के पास टेरानो एसयूवी, सनी सेडान, माइक्रा हैचबैक उपलब्ध है जबकि डैटसन ब्रांड के तहत गो हैचबैक, गो प्लस एमपीवी और रेडी-गो हैचबैक शामिल है. इसी साल आई  रेडी-गो को काफी पसंद किया जा रहा है और इसे बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
 
Inkhabar
 
हालांकि दामों में बढ़ोतरी से पहले बिक्री के अच्छे आंकड़े पाने और पुराना स्टॉक निपटाने के लिए निसान ने कई कारों पर ऑफर्स भी दिए हैं. इन के तहत माइक्रा पर 8.99 फीसदी की विशेष ब्याज़ दर, पहले साल का मुफ्त इंश्योरेंस और 60 हजार रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. सनी और टेरानो पर भी यही स्कीम लागू है.
 
हालांकि सनी पर 45 हजार रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. ऑफर्स के अलावा कंपनी फ्री-चेक-अप कार्निवल कैंप भी चला रही है.  9 से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस कैंप में कारों का फ्री चेक-अप, लेबर, पार्ट्स और एक्सेसरीज़ पर 20 फीसदी की छूट और इंश्योरेंस के रिनुअल पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है.
 
Source- Car Dekho

Tags