Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • नए साल में टाटा की कारें होंगी 25 हजार रुपये तक महंगी

नए साल में टाटा की कारें होंगी 25 हजार रुपये तक महंगी

टाटा मोटर्स ने नए साल से अपने वाहनों के दाम पांच हजार से 25000 रुपए तक बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले कंपनी अक्‍टूबर में भी कारों की कीमतें 12000 रुपए तक बढ़ा चुकी है. टाटा मोटर्स की कारों में यह वृद्धि 1 जनवरी 2017 से लागू होगी. इससे पहले रेनो और टोयोटा भी लागत में बढ़ोत्‍तरी के चलते कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर चुकी है

Tata Motors, Tata Cars, tata hexa, Tata Car Price, auto news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2016 18:19:34 IST
नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने नए साल से अपने वाहनों के दाम पांच हजार से 25000 रुपए तक बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले कंपनी अक्‍टूबर में भी कारों की कीमतें 12000 रुपए तक बढ़ा चुकी है. टाटा मोटर्स की कारों में यह वृद्धि 1 जनवरी 2017 से लागू होगी. इससे पहले रेनो और टोयोटा भी लागत में बढ़ोत्‍तरी के चलते कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर चुकी है.
 
टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट, पैसेंजर व्‍हीकल बिजनेस, मयंक पारीक ने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था के कई कारकों और कच्‍चे माल जैसे एल्‍युमिनियम, कॉपर, रबड़ की कीमतों में बदलाव के चलते कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं. कीमतों में यह वृद्धि छोटी कार में 5000 रुपए से लेकर एसयूवी में 25000 रुपए तक लागू होगी.
 
Inkhabar
 
टाटा की छोटी कार टियागो की बात की जाए तो इसकी कीमत लॉन्‍चिंग के बाद से तीसरी बार बढ़ाई जा रही है. सबसे पहले अगस्‍त और फिर अक्‍टूबर में एक बार फिर कीमतों में वृद्धि की गई.
 
वृद्धि के अलावा कंपनी नए साल में क्रॉसओवर हैक्सा को लॉन्च करने वाली है. हैक्सा को 18 जनवरी को लॉन्च किया जाना है. इसकी कीमत 12 से 16 लाख रूपए के बीच होगी. इसका मुकाबला महिन्द्रा की एक्सयूवी500 और टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से होगा.
 
(Source- Car Dekho)

Tags