Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • इस साल इन दो-पहिया वाहनों ने मचाई ऑटोमोबाइल सेक्टर में धूम

इस साल इन दो-पहिया वाहनों ने मचाई ऑटोमोबाइल सेक्टर में धूम

साल 2016 में ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई दो-पहिया वाहनों ने धूम मचाई. इस सेक्टर से जुड़ी हर कंपनी ने कोई न कोई नया मॉडल इस साल मार्किट में जरूर उतारा.

Bikes, Year Ender, 2016, Best Bikes of 2016, Powerfull Bikes, Honda Navi, Bajaj V15,  Hero Splendor iSmart 110, TVS Victor, TVS Apache RTR 200 4V, Royal Enfield Himalayan, Bajaj Dominar 400, Triumph Street Twin
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2016 15:13:24 IST
नई दिल्ली: साल 2016 में ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई दो-पहिया वाहनों ने धूम मचाई. इस सेक्टर से जुड़ी हर कंपनी ने कोई न कोई नया मॉडल इस साल मार्किट में जरूर उतारा.
 
इस साल लोगों ने कारों की जगह बाइक्स को अपनी पहली पसंद बनाया. आज हम आपको बताएंगे उन बाइकों के बारे में जिन्हें इस साल लोगों ने हाथों-हाथ लिया.
 
1. होंडा नैवी 
Inkhabar
इस साल होंडा की तरफ से लॉन्च की गई होंडा नैवी ऑटोमोबाइल सेक्टर की सबसे नई खोज मानी गई. इस बाइक की खास डिजाइन ने इसे और भी खास बना दिया. इसका निर्माण पूरी तरह से हिंदुस्तान में ही हुआ. इसमें सामान रखने के लिए बनाए गए स्पेस ने इसे इस साल की सबसे ट्रेंडिंग बाइक बना दिया.
 
 
2. बजाज V15 
Inkhabar
आईएनएस विक्रांत के लोहे को पिघला कर बनाई गई इस बाइक की मटैलिक बॉडी ने इसे लोगों को बीच बहुत लोकप्रिय किया. 150 सीसी इंजन और 12 बीएचपी पावर की इस बाइक को कई लोगों ने ख़रीदा.
 
3. हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 
Inkhabar
हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से बनाई गई इस बाइक को अपनी खास टेक्नोलॉजी के लिए जाना गया. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि न्यूट्रल में होने पर इसका इंजन अपने आप 10 सेकंड में बंद हो जाता है. अपनी इसी खासियत की वजह से इसमें पेट्रोल की खपत भी बहुत कम होती है. 110 सीसी इंजन वाली ये बाइक 2016 की सबसे स्टाइलिश बाइकों में अपनी जगह बनाने में सफल रही.
 
 
4. टीवीएस विक्टर  
Inkhabar
टीवीएस कंपनी की तरफ से लॉन्च की गई ये बाइक 2001 में आई विक्टर बाइक का एडवांस वर्जन थी. 110 सीसी इंजन, 9.46 बीएचपी पावर और 9.4 न्यूटन-मीटर के टॉर्क के साथ 110 सीसी इंजन वाली बाइक की कैटेगरी में टीवीएस ने फिर अपनी जगह बनाई. 
 
5. टीवीएस अपाचे RTR 4V 
Inkhabar
विक्टर के आलावा टीवीएस की अपाचे RTR 4V भी इस साल टीवीएस की फ्लैगशिप बाइक रही जिसने अपनी जगह साल की सबसे खास बाइक की लिस्ट में बनाई. नवासी हजार की शुरुआती कीमत से बाजार में उपलब्ध ये बाइक कुछ मोडिफिकेशन के साथ एक लाख की कीमत के ऊपर जाकर भी बाजार में बिकी. 
 
6. रॉयल फील्ड हिमालयन 
Inkhabar
एडवेंचर बाइकिंग के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए रॉयल फिल्ड ने इस साल रॉयल फील्ड हिमालयन बाइक लांच की, 411 सीसी के सिंगल सिलिंडर वाले पावरफुल इंजन की वजह से ये बाइक पहाड़ी रास्तों पर जाने वाले लोगों की पहली पसंद बनी.
 
 
7. बजाज डोमिनर 400 
Inkhabar
बजाज की ये मोस्ट अवेटेड बाइक 2016 में लॉन्च हुई. इससे पहले 2014 में एक ऑटो एक्सपो में इसे दिखाया गया था. तभी से लोगों के बीच इसका इंतज़ार था. 373 सीसी इंजन की इस स्पोर्ट्स बाइक को लोगों ने खूब सराहा.
 
8. ट्रम्प स्ट्रीट ट्विन 
Inkhabar
इस साल की सबसे अनोखी और नई पेशकश ट्रम्प स्ट्रीट ट्विन रही. तकनीक और अन्य पहलुओं के हिसाब से सबसे आधुनिक इस बाइक की कीमत लगभग सात लाख रुपए है. 900 सीसी इंजन की वजह से ये इस साल की सबसे पॉवरफुल बाइकों में से एक रही. 

Tags