Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • जानिये नई सुज़ुकी स्विफ्ट की पांच बड़ी खासियतों के बारे में…

जानिये नई सुज़ुकी स्विफ्ट की पांच बड़ी खासियतों के बारे में…

लंबे अरसे तक कार बाज़ार में राज़ करने वाली मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट का नया अवतार जापान में लॉन्च हो चुका है. उम्मीद है कि नया अवतार, स्विफ्ट की शानदार सफलता को एक बार फिर दोहराएगा. नई स्विफ्ट भारत में भी लॉन्च होनी है। इसे 2017 के मध्य तक यहां उतारा जा सकता है. तो कितनी बदली है नई स्विफ्ट और क्या बड़ी खासियतें समाई हैं इस में, जानेंगे यहां तीसरी जनरेशन की नई स्विफ्ट काफी आकर्षक है. इसके बेसिक बॉडी डिजायन को पहले जैसा ही रखा गया है.

Car Dekho, New swift, Swift, Suzuki Swift
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2016 14:30:34 IST
नई दिल्ली: लंबे अरसे तक कार बाज़ार में राज़ करने वाली मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट का नया अवतार जापान में लॉन्च हो चुका है. उम्मीद है कि नया अवतार, स्विफ्ट की शानदार सफलता को एक बार फिर दोहराएगा. नई स्विफ्ट भारत में भी लॉन्च होनी है। इसे 2017 के मध्य तक यहां उतारा जा सकता है. तो कितनी बदली है नई स्विफ्ट और क्या बड़ी खासियतें समाई हैं इस में, जानेंगे यहां तीसरी जनरेशन की नई स्विफ्ट काफी आकर्षक है. इसके बेसिक बॉडी डिजायन को पहले जैसा ही रखा गया है.
 
मिनी कूपर से प्रेरित डिजायन का स्विफ्ट की सफलता में अहम योगदान रहा है. हालांकि यहां नए बदलाव भी देखने को मिलेंगे कई अपडेट हुए हैं. आगे की तरफ हनीकॉम्ब डिजायन वाली पहले से ज्यादा चौड़ी हैक्सागोनल ग्रिल दी गई है, यह बॉडी से बाहर निकली हुई महसूस होती है. स्वेप्ट-बैक हैडलैंप्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर और सुज़ुकी इग्निस से मिलती-जुलती एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दी गई है. पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नए एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं.
 
नई स्विफ्ट के फेंडर्स पहले से ज्यादा खूबसूरत हैं. इन में बलेनो की तरह फ्लूडिक लाइन दी गई हैं. नई स्विफ्ट में फ्लोटिंग रूफ दी गई है. सी पिलर के डिजायन में थोड़ा बदलाव किया गया है और पीछे वाले दरवाजे के हैंडल को विंडो के पास रखा गया है, इस वजह से यह टू-डोर कार वाला अहसास देती है. इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं. संभावना है कि भारत आने वाली नई स्विफ्ट में मौजूदा 15 इंच वाले व्हील ही मिलेंगे।नई स्विफ्ट का केबिन पूरी तरह से नया है.
 
कंपनी के अनुसार इसे ड्राइवर को फोकस करते हुए डिजायन किया गया है. सेंटर कंसोल पहले से पांच डिग्री नीचे की ओऱ झुका हुआ है. नया फ्लैट-बॉटम (डी-टायप) स्टीयरिंग व्हील, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बलेनो वाली 4.2 इंच की मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले भी इस में दी गई है. नई स्विफ्ट की सीटें भी नई हैं. साइड से इनकी कुशनिंग को और बढ़ाया गया है. ये पहले से ज्यादा आरामदायक हैं. इसका बूट स्पेस 265 लीटर का है, पछली सीटों को फोल्ड करके बूट स्पेस 579 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. मौजूदा स्विफ्ट का बूट स्पेस 204 लीटर का है.
 
2017 स्विफ्ट सुज़ुकी के नए ‘हियरटेक्ट’ प्लेटफार्म पर बनी है। कंपनी के मुताबिक यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा मजबूत और कम वजनी है. यह प्लेटफॉर्म बलेनो के प्लेटफार्म से मिलता-जुलता है, कंपनी ने इसे ‘सुज़ुकी नेक्स्ट 100’ प्लान के तहत तैयार किया है, इसे फ्रैंकफ्रट मोटर शो-2015 में दिखाया गया था. इसी प्लेटफार्म पर सुज़ुकी की इग्निस भी बनी है. नई स्विफ्ट का वजन भी 800 से 1000 किलोग्राम के बीच रहेगा.
 

Tags