Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • फोर्ड लाई इकोस्पोर्ट का प्लेटिनम एडिशन, कीमत 10.39 लाख रूपए से शुरू

फोर्ड लाई इकोस्पोर्ट का प्लेटिनम एडिशन, कीमत 10.39 लाख रूपए से शुरू

फोर्ड ने इकोस्पोर्ट का प्लेटिनम एडिशन लॉन्च किया है. यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है. पेट्रोल वर्जन की कीमत 10.39 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 10.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Ford Ecosport Platinum Edition, Ford EcoSport Platinum Edition, Ford India, Platinum Edition, EcoBoost petrol engines, Indian Car, Car dekho, Car
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2017 11:11:28 IST
नई दिल्ली: फोर्ड ने इकोस्पोर्ट का प्लेटिनम एडिशन लॉन्च किया है. यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है. पेट्रोल वर्जन की कीमत 10.39 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 10.69 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
 
Inkhabar
 
प्लेटिनम एडिशन में ग्राहकों को 1.0 लीटर इकोबूस्ट पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा. इकोबूस्ट पेट्रोल इंजन 125 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है. 1.5 लीटर का टीडीआई डीज़ल इंजन 100 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क देता है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं.
 
Inkhabar
 
फोर्ड ने इकोस्पोर्ट प्लेटिनम एडिशन में बाहर की तरफ ब्लैक रूफ और बॉडी पर ड्यूल-टोन कलर स्कीम, पहले ज्यादा चौड़े और बड़े टायर वाले 17 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं, इन के अलावा अगले और पिछले बम्पर में भी मामूली बदलाव हुआ है.
 
Inkhabar
 
अब आते हैं केबिन की तरफ… प्लेटिनम एडिशन में क्रूज़ कंट्रोल, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें नेविगेशन सपोर्ट और रियर व्यू कैमरे की आउटपुट भी मिलेगा. टॉप वेरिएंट टाइटेनियम प्लस की तरह इस में भी 6 एयरबैग दिए गए हैं.
 
Inkhabar
 
कंपनी की योजना जल्द ही फेसलिफ्ट इकोस्पोर्ट लाने की भी है. संभावना है कि भारतीय कार बाजार में नई इकोस्पोर्ट इस साल के अंत तक आएगी. फेसलिफ्ट मॉडल आने तक इकोस्पोर्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए फोर्ड ने प्लेटिनम एडिशन का दांव खेला है, दरअसल आक्रामक कीमत पर लॉन्च हुई मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा के आने के बाद से इकोस्पोर्ट की बिक्री लगातार घटी है. उम्मीद है कि प्लेटिनम एडिशन से इसकी धीमी पड़ रही बिक्री को फिर से थोड़ी रफ्तार मिलेगी.
 
Source: Cardekho.com

Tags