Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • मस्टैंग के नए अवतार से उठा पर्दा, बनेंगी सिर्फ 500 कारें

मस्टैंग के नए अवतार से उठा पर्दा, बनेंगी सिर्फ 500 कारें

हाल ही में नई मस्टैंग और मस्टैंग हाइब्रिड के आने की खबरें सामने आईं थीं. इन्हीं खबरों के बीच मस्टैंग के एक और पावरफुल अवतार से पर्दा उठा है. 750 पीएस पावर वाली इस मस्टैंग को शैल्बी सुपर स्नैक के नाम से जाना जाता है.

mustang, shelby super snake, Auto mobiles news, Powerful car
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2017 08:54:40 IST
नई दिल्ली : हाल ही में नई मस्टैंग और मस्टैंग हाइब्रिड के आने की खबरें सामने आईं थीं. इन्हीं खबरों के बीच मस्टैंग के एक और पावरफुल अवतार से पर्दा उठा है. 750 पीएस पावर वाली इस मस्टैंग को शैल्बी सुपर स्नैक के नाम से जाना जाता है.
 
शैल्बी फोर्ड कारों की पावर ट्यून करने वाली कंपनी है. अमेरिका की नेवादा स्थित यह कंपनी इस साल 50 साल की हो गई है. इस मौके पर यह सुपर स्नैक का स्पेशल एडिशन ला रही है.
 
Inkhabar
 
शैल्बी की ट्यूनिंग फोर्ड मस्टैंग के इंजन से पावर के हर कतरे को निचोड़ लेने वाली होती है. मस्टैंग में लगा 5.0 लीटर का वी-8 इंजन वैसे तो 401 पीएस की पावर देता है, लेकिन शैल्बी की पावर ट्यूनिंग के बाद इसका पावरआउटपुट 670 पीएस पर पहुंच जाता है.
 
Inkhabar
 
अगर इतनी पावर भी आपको कम लगती है तो फिर कंपनी एक सुपरचार्जर लगाती है, जिससे कार सुपर स्नैक की ताकत 750 पीएस पर पहुंच जाती है. इस पावर के साथ कार को 0 से 100 की रफ्तार पाने में महज़ 3.5 सेकंड का वक्त लगता है.  
 
Inkhabar   
 
हालांकि शैल्बी 50वीं एनिवर्सरी एडिशन वाली महज़ 500 सुपर स्नेक कारें ही तैयार करेगी. बाहरी डिजायन के मामले में शैल्बी ओरिज़नल मस्टैंग में थोड़े-बहुत बदलाव करती है.
 
Inkhabar
 
इस वर्जन में नए डिजायन की ग्रिल, ज्यादा आक्रामक बोनट और नए डिजायन के बंपर दिए जाते हैं, इनके अलावा जीटी की जगह सुपर स्नेक वाली शैल्बी की बैज़िंग दी जाती है, बैज़िंग में यह भी दर्ज रहता है कि ये कौन से नंबर की सुपर स्नैक है.
 

Tags