Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • मारूति इग्निस को सिर्फ 20 दिन में मिलीं 10,000 से ज्यादा बुकिंग

मारूति इग्निस को सिर्फ 20 दिन में मिलीं 10,000 से ज्यादा बुकिंग

भारतीय कार बाजार में मारूति सुज़ुकी इग्निस शुरू से ही चर्चा में बनी हुई है. कंपनी ने इसकी बुकिंग एक जनवरी को शुरू की थी और अब तक इस कार ने 10,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है.

India, Maruti Suzuki, Baleno, Vitara Brezza, Gujarat, Gurugram plant, Japan
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2017 14:44:22 IST
नई दिल्ली: भारतीय कार बाजार में मारूति सुज़ुकी इग्निस शुरू से ही चर्चा में बनी हुई है. कंपनी ने इसकी बुकिंग एक जनवरी को शुरू की थी और अब तक इस कार ने 10,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली है. इग्निस की लॉन्चिंग 13 जनवरी को हुई थी, उस दिन कंपनी ने बताया था कि इग्निस को 6,000 बुकिंग मिल चुकी हैं.
 
 
मारूति सुज़ुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आरएस कल्सी ने ईटी ऑटो को वार्ता में बताया कि जब से इग्निस की बुकिंग शुरू हुई, तभी से इसकी मांग लगातार बनी हुई है. 20 दिनों से भी कम समय में इग्निस को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं, जो हमारे अनुमान से ज्यादा है.
 
Inkhabar
 
इग्निस की बात करें तो अच्छी मांग के चलते इसका वेटिंग पीरियड 2 महीने से 3 महीने का हो गया है. इग्निस को मारूति सुज़ुकी के गुरूग्राम (गुड़गांव) स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है. इसी प्लांट में मारूति सुज़ुकी बलेनो और विटारा ब्रेज़ा को भी तैयार किया जा रहा है.
 
Inkhabar
 
इग्निस के साथ मारूति सुज़ुकी ने इस साल का पहला लॉन्च किया है. कंपनी जल्द ही बलेनो आरएस, पेट्रोल इंजन वाली विटारा ब्रेज़ा, सियाज़ फेसलिफ्ट और नई स्विफ्ट भी उतारने वाली है.
 

Tags