Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • मारूति ने उतारा डिजायर का स्पेशल एडिशन ‘एल्योर’

मारूति ने उतारा डिजायर का स्पेशल एडिशन ‘एल्योर’

मारूति सुज़ुकी ने नई स्विफ्ट डिजायर की लॉन्चिंग से पहले इसका एक स्पेशल लिमिटेड एडिशन ‘एल्योर’ लॉन्च किया है. यह सभी वेरिएंट और सभी कलर शेड में मिलेगा. संभावना है कि यह मौजूदा डिजायर को मिला आखिरी अपडेट है.

Maruti Suzuki, Swift DZire Allure, Optional Hertz sound, central console
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2017 10:08:16 IST
नई दिल्ली: मारूति सुज़ुकी ने नई स्विफ्ट डिजायर की लॉन्चिंग से पहले इसका एक स्पेशल लिमिटेड एडिशन ‘एल्योर’ लॉन्च किया है. यह सभी वेरिएंट और सभी कलर शेड में मिलेगा. संभावना है कि यह मौजूदा डिजायर को मिला आखिरी अपडेट है.
 
स्विफ्ट डिजायर एल्योर में मौजूदा डिजायर वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन दिए गए हैं. पेट्रोल वर्जन में 84.3 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है. डीज़ल वर्जन में 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है.
 
स्विफ्ट डिजायर एल्योर में नज़र आएंगे ये बदलाव…
 
एक्सटीरियर
Inkhabar
स्विफ्ट डिजायर एल्योर में आगे और पीछे की तरफ बम्पर पर क्रोम वाले कॉर्नर प्रोटेक्टर दिए गए हैं, वहीं बूट लिड और विंडो सिल पर भी क्रोम फिनिशिंग दी गई है.
डिजायर एल्योर में साइड बॉडी स्कर्टिंग दी गई है.
पीछे की तरफ एल्योर बैजिंग दी गई है, जबकि साइड में एल्योर स्टीकर्स भी दिए गए हैं.
केबिन
Inkhabar
ड्यूल-टोन लैदरेट अपहोल्स्ट्री और लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.
ड्राइवर आर्मरेस्ट और फ्लोर मैट्स पर डिजायर की बैजिंग दी गई है.
व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है.
सेंट्रल कंसोल, सेंट्रल एसी वेंट्स और डोर पर वुड फिनिशिंग दी गई है.
डोर सिल पर क्रोम फिनिशिंग में डिजायर बैजिंग दी गई है.
सीट पिलो पर भी एल्योर बैजिंग मिलेगी.
इस में नर्ट्ज साउंड सिस्टम का विकल्प भी मिलेगा, इसमें 8 इंच का सबवूफर (400वॉट), चार चैनल वाला एम्प्लीफायर (700वॉट), 6.5 इंच के दो कोऑक्स (100वॉट) और 6.5 इंच के 160 वॉट आउटपुट वाले स्पीकर्स के साथ दो स्पेसर मिलेंगे.
Inkhabar

Tags