Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • महिन्द्रा KUV100 में महिन्द्रा ने किए हैं ये बदलाव…

महिन्द्रा KUV100 में महिन्द्रा ने किए हैं ये बदलाव…

महिन्द्रा की केयूवी100 को बाज़ार में आए एक साल पूरा हो गया है. इस मौके कंपनी ने इस में कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं. हालांकि ये बदलाव सिर्फ केयूवी100 के टॉप वेरिएंट के8 में ही हुए हैं.

Mahindra, Mahindra KUV100 Sorty Makeover, Car Dekho
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2017 09:10:18 IST
नई दिल्ली : महिन्द्रा की केयूवी100 को बाज़ार में आए एक साल पूरा हो गया है. इस मौके कंपनी ने इस में कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं. हालांकि ये बदलाव सिर्फ केयूवी100 के टॉप वेरिएंट के8 में ही हुए हैं.
 
 
यहां जानिये क्या नई खासियतें जुड़ी हैं केयूवी100 के के8 वेरिएंट में…
 
के8 वेरिएंट
के8 वेरिएंट में अब दो ड्यूल-टोन बॉडी कलर का विकल्प मिलेगा, इसमें फ्लेमबॉयंट रेड और डैज़लिंग सिल्वर बॉडी कलर के साथ मैटालिक ब्लैक रूफ का कॉम्बिनेशन दिया गया है. इस में 14 इंच के अलॉय व्हील की जगह अब 15 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे. केबिन में भी बदलाव हुए हैं, इसका केबिन अब ऑल-ब्लैक कलर स्कीम में आएगा. इन बदलावों के बाद इसकी कीमत में करीब 13,000 रूपए का इजाफा हुआ है. के8 पेट्रोल की नई कीमत 6.37 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
 
 
के6 और के6 प्लस वेरिएंट
के6 और के6 प्लस वेरिएंट में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. इन दोनों वेरिएंट में 14 इंच के अलॉय व्हील स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे. संभावना है कि कंपनी के यह कदम केयूवी100 की बिक्री बढ़ाने में अहम साबित हो सकते हैं. हालांकि इस वजह से बिक्री कितनी बढ़ेगी यह देखने वाली बात होगी.
 
ये भी पढ़ें- सड़क नहीं हवा में उड़ेगा ये सेल्फ ड्राइविंग ‘वाहन’
 
महिन्द्रा केयूवी100 कुल 12 वेरिएंट में आती है. यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में मिलती है. एक केयूवी100 को दूसरी केयूवी-100 से अलग और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इस में चार एक्सेसरीज़ किट, स्पोर्टी इंटीरियर, प्रीमियम इंटीरियर, स्पोर्टी एक्सटीरियर और प्रीमियम एक्सटीरियर का विकल्प भी उपलब्ध है.
 
महिन्द्रा केयूवी100 के बेस वेरिएंट की कीमत 4.58 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. अब तक इसकी 42,000 से ज्यादा यूनिट बेची जा चुकी हैं. केयूवी100 के कॉस्मेटिक बदलाव वाले के8 वेरिएंट को महिन्द्रा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है.

Source: – Car Dekho

Tags