Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • इस साल भारतीय कार बाजार में दस्‍तक दे सकती है Tesla

इस साल भारतीय कार बाजार में दस्‍तक दे सकती है Tesla

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की इन गर्मियों में भारतीय बाजार में अपनी कार उतारने की योजना बना रही है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) इलॉन मस्क ने इस बात की पुष्टि की है.

tesla, Tesla Model 3, American Electric Car Maker, Elon Musk, Car, Electric Car
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2017 17:46:52 IST
नई दिल्ली: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की इन गर्मियों में भारतीय बाजार में अपनी कार उतारने की योजना बना रही है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) इलॉन मस्क ने इस बात की पुष्टि की है.
 
 
इलॉन मस्क का कहना है कि 2017 में वह अपने लेटेस्ट मॉडल 3 के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करेंगे. टेस्ला का सर्वाधिक प्रचलित और लेटेस्ट मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार फिलहाल अमेरिका समेत कई देशों में 35000 डॉलर में बिक रही है. भारत के लिहाज से इसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपये होगी. 
 
रफ्तार
मस्क का कहना है कि टेस्ला मॉडल 3 का बड़े स्तर पर निर्माण किया जा रहा है और इसी आधार पर भारतीय बाजार में वह इसी साल एंट्री करेगी. कंपनी का दावा है कि मॉडल 3 महज 6 सेकेंड में 60 मील प्रति घंटे की स्पीड पर दौड़ सकती है. वहीं एक बार कार को पूरी तरह बिजली से चार्ज करने के बाद लगभग 346 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है. मॉडल तीन भी रियर व्‍हील ड्राइव है.
 
 
बता दें कि दुनिया की क्रूड ऑयल पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य के साथ टेस्ला अपनी कार के कई मॉडल्स को दुनिया के एक दर्जन से ज्यादा देशों में उतार चुकी है.

Tags