Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • मिलिये टाटा मोटर्स की इस नई पेशकश से…

मिलिये टाटा मोटर्स की इस नई पेशकश से…

टाटा मोटर्स ने एक नई कार का कॉन्सेप्ट पेश किया है, इसे सी-क्यूब नाम दिया गया है. सी-क्यूब के जरिये कंपनी ने यह दर्शाने की कोशिश की है कि उसने परफॉर्मेंस ब्रांड टैमो ( Tamo) के तहत आने वाली कारें कैसी होंगी. टाटा मोटर्स के मुताबिक सी-क्यूब कॉन्सेप्ट कंपनी की एडवांस स्ट्रक्चर टेक्नोलॉज़ी को दिखाता है. इस खासियत के अलावा कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट से जुड़ी कोई और जानकारी नहीं दी है.

Tata Motors, Tata Tamo, Tata C Cube Concept, Tata Sports Car, Auto New, India news
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2017 06:53:01 IST
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने एक नई कार का कॉन्सेप्ट पेश किया है, इसे सी-क्यूब नाम दिया गया है. सी-क्यूब के जरिये कंपनी ने यह दर्शाने की कोशिश की है कि उसने परफॉर्मेंस ब्रांड टैमो ( Tamo) के तहत आने वाली कारें कैसी होंगी. टाटा मोटर्स के मुताबिक सी-क्यूब कॉन्सेप्ट कंपनी की एडवांस स्ट्रक्चर टेक्नोलॉज़ी को दिखाता है. इस खासियत के अलावा कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट से जुड़ी कोई और जानकारी नहीं दी है.
 
 
बात करें सी-क्यूब कॉन्सेप्ट कार के डिजायन की तो यह जाहिर तौर पर काफी आकर्षक और एडवांस नज़र आती है. फिलहाल इसे टू-डोर (दो दरवाजों) वाले अवतार में पेश किया गया है. यह कंपनी की लेटेस्ट इंपैक्ट डिजायन थीम पर बनी हुई है. उम्मीद की जा सकती है कि टैमो ब्रांड के तहत आने वाले हैचबैक या प्रीमियम कार में इस कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल होगा. अगर टैमो ब्रांड के तहत टाटा प्रीमियम हैचबैक उतारती है तो इसे टियागो के ऊपर पोजिशन किया जाएगा और इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी की बलेनो, हुंडई एलीट आई20 और दूसरी प्रीमियम हैचबैक कारों से होगा.
 
Inkhabar
 
 
टैमो ब्रांड के तहत आने वाले प्रोडक्ट रेंज से पर्दा मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2017 में ही उठेगा. इस ऑटो शो में पेश होने वाली टू-डोर कॉन्सेप्ट स्पोर्ट्स कार का टीज़र कुछ वक्त पहले टाटा ने जारी किया था.
 
सोर्स: Car Dekho
 

Tags