Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • अब कम बज़ट में भी खरीद सकते हैं ये पावरफुल-ऑटोमैटिक क्विड

अब कम बज़ट में भी खरीद सकते हैं ये पावरफुल-ऑटोमैटिक क्विड

रेनो ने क्विड रेंज में एक और वेरिएंट आरएक्सएल जोड़ दिया है. आरएक्सएल वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का विकल्प मिलेगा. क्विड आरएक्सएल मैनुअल वर्जन की कीमत 3.58 लाख और ऑटोमैटिक की कीमत 3.88 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

Renault Kwid,Renault Kwid AMT,Kwid AMT,renault India, auto news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2017 09:05:31 IST
नई दिल्ली: रेनो ने क्विड रेंज में एक और वेरिएंट आरएक्सएल जोड़ दिया है. आरएक्सएल वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का विकल्प मिलेगा. क्विड आरएक्सएल मैनुअल वर्जन की कीमत 3.58 लाख और ऑटोमैटिक की कीमत 3.88 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.
 
 
 
इससे पहले 1.0 लीटर इंजन और ऑटोमैटिक का विकल्प केवल टॉप वेरिएंट आरएक्सटी में ही मिलता था. क्विड आरएक्सटी मैनुअल की कीमत 4.01 लाख रूपए और ऑटोमैटिक की कीमत 4.31 लाख रूपए है. नया वेरिएंट जुड़ने के बाद अब ग्राहक कम कीमत में ऑटोमैटिक या फिर ज्यादा पावर वाली मैनुअल क्विड का विकल्प चुन सकते हैं.
 
Inkhabar
 
कीमत को कम रखने के लिए इस में कई फीचर कम भी किए गए हैं. आरएक्सटी वेरिएंट में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि आरएक्सएल वेरिएंट में यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स इनपुट सपोर्ट करने वाला सिंगल-डिन ऑडियो सिस्टम मिलेगा. आरएक्सएल वेरिएंट में फ्रंट पावर विंडो, फॉग लैंप्स, ऑन-बोर्ड कम्प्यूटर और रिमोट लॉकिंग जैसे फीचर भी नहीं मिलेंगे. ये सभी फीचर टॉप वेरिएंट आरएक्सटी में मिलेंगे.
 
यहां भी पढ़ें- मिलिये टाटा मोटर्स की इस नई पेशकश से…
 
रेनो ने क्विड को साल 2015 में उतारा था, तभी से यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. पिछले साल इसे ज्यादा पावरफुल 1.0 लीटर इंजन से लैस किया गया और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उतारा गया. इस में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए है, इसका बूट स्पेस 300 लीटर का है. 1.0 लीटर क्विड की पावर 68 पीएस और टॉर्क 91 एनएम है. इस में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है. मैनुअल वर्जन के माइलेज का दावा 23.01 किलोमीटर प्रति लीटर का है, जबकि ऑटोमैटिक वर्जन के माइलेज का दावा 24.04 किमी प्रति लीटर का है.
 
SourceCar Dekho

Tags