Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • इस तारीख को लॉन्च हो रही है TATA की Tigor, जानें क्या है खास

इस तारीख को लॉन्च हो रही है TATA की Tigor, जानें क्या है खास

टाटा मोटर्स की नई कॉम्पैक्ट सेडान टाइगॉर लॉन्चिंग के लिए तैयार है, कंपनी ने पुष्टि की है कि भारत में इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसकी शुरूआती कीमत 4.5 लाख रूपए के आसपास हो सकती है.

tata tigor launching on 29th march, Indian car market, Tata Motors, company, Tigo hatchback, new design, feature segment first, the new compact sedan, Auto news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2017 06:24:07 IST
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की नई कॉम्पैक्ट सेडान टाइगॉर लॉन्चिंग के लिए तैयार है, कंपनी ने पुष्टि की है कि भारत में इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि इसकी शुरूआती कीमत 4.5 लाख रूपए के आसपास हो सकती है.
 
 
टियागो और हैक्सा के बाद टाटा की यह नई सेडान इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट पिछले साल फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया था. इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है, कंपनी ने इसके स्केच पिछले महीने जारी किए थे. टाइगॉर को टियागो हैचबैक पर ही तैयार किया गया है, टियागो की तरह यह भी कंपनी की नई इंपैक्ट डिजायन थीम पर बनी है.
 
Inkhabar
 
स्पोर्ट्स कार लवर्स के लिए लॉन्च हुई Lamborghini Aventador S, जानें कीमत
 
टाइगॉर का केबिन भी काफी हद तक टियागो हैचबैक से मिलता-जुलता होगा. टाइगॉर में हारमन का 8 स्पीकर वाला कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम आएगा, इस में जीपीएस नेविगेशन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, दो ड्राइव मोड (ईको और सिटी), ड्यूल-टोन इंटीरियर अपहोल्स्ट्री, ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे.
 
Inkhabar
 
इस में टियागो हैचबैक वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे. पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देगा. डीज़ल वर्जन में 1.05 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा, यह 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देगा. दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होंगे. हाल ही में टाटा ने टियागो को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है, ऐसे में चर्चाएं हैं कि इस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल सकता है.
 
Source: Car Dekho

Tags