Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • बलेनो आरएस में खलती है इन फीचर्स की कमी

बलेनो आरएस में खलती है इन फीचर्स की कमी

मारूति ने बलेनो आरएस के साथ हॉट हैचबैक सेगमेंट में कदम रख दिया है, इसकी कीमत 8.69 लाख रूपए है. यह स्टैंडर्ड बलेनो अल्फा (पेट्रोल) से करीब 1.40 लाख और डीज़ल वर्जन से करीब 25,000 रूपए महंगी है.

maruti suzuki baleno rs, maruti suzuki baleno, maruti suzuki, maruti suzuki baleno rs feature, Auto news, Auto, Auto news in hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2017 07:24:34 IST
नई दिल्ली: मारूति ने बलेनो आरएस के साथ हॉट हैचबैक सेगमेंट में कदम रख दिया है, इसकी कीमत 8.69 लाख रूपए है. यह स्टैंडर्ड बलेनो अल्फा (पेट्रोल) से करीब 1.40 लाख और डीज़ल वर्जन से करीब 25,000 रूपए महंगी है.
 
इस में ज्यादा पावरफुल बूस्टरज़ेट इंजन दिया गया है, इसके डिजायन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी हुए हैं, इस में मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, लेकिन फिर भी लगता है कि इस में कुछ कमियां रह गई हैं. अगर इन चीजों पर कंपनी थोड़ा ध्यान देती तो बलेनो आरएस और बेहतर हो सकती थी. यहां हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ फीचर्स की जिनकी कमी बलेनो आरएस में महसूस हो रही है…
1. स्टैंडर्ड से अलग दिखने वाला केबिन
 
Inkhabar
 
बलेनो का केबिन अच्छा है, इस में कोई शक नहीं है. इसके केबिन में अच्छा स्पेस, काफी सारी जानकारी देने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साफ-सुथरा सेंटर कंसोल दिया गया है. लेकिन मारूति सुज़ुकी को चाहिये था कि यहां थोड़े बदलाव किए जाते. मसलन इसके डैशबोर्ड पर आरएस बैजिंग, फैब्रिक सीटों पर कंट्रास्ट कलर की सिलाई, आरएस बैजिंग वाली स्कफ प्लेटें और एल्यूमिनियम एक्सीलेरेटर, ब्रेक और क्लच पैडल मिलते तो केबिन ज्यादा आकर्षक और प्रभावशाली लगता.
 
2. स्पोर्टी अंदाज वाली सीटें
 
Inkhabar
 
बलेनो आरएस में स्टैंडर्ड बलेनो वाली सीटें दी गई हैं, कंपनी को चाहिये था कि सीटों को ज्यादा चौड़ी रखती ताकि ड्राइवर और पैसेंजर तेज़ रफ्तार में मुड़ने के दौरान अपनी जगह पर बने रहें. मौजूदा सीटें कंफर्टेबल तो हैं लेकिन ट्रैक की तेज़ रफ्तार ड्राइविंग के लिहाज़ से परफेक्ट नहीं हैं.
 
3. नए डिजायन वाले अलॉय व्हील
 
Inkhabar
 
बलेनो आरएस में मौजूदा डिजायन वाले 16 इंच के व्हील को सिर्फ ब्लैक कलर में दिया गया है. ये अलॉय व्हील बहुत ज्यादा स्टाइलिश नहीं लगते हैं. अगर इस में नए डिजायन वाले अलॉय व्हील मिलते तो ज्यादा अच्छा रहता.
 
4. शॉर्ट गियरशिफ्टिंग
 
Inkhabar
 
बलेनो आरएस में स्टैंडर्ड बलेनो से अलग 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. यह गियरबॉक्स बलेनो आरएस के 150 एनएम टॉर्क को अच्छे से हैंडल कर लेता है. हालांकि इसके गियर लिवर की शिफ्टिंग थोड़ा ज्यादा वक्त लेती है अगर इसका रिस्पॉन्स स्विफ्ट हैचबैक जितना होता तो बेहतर रहता.
 
5. थोड़े छोटे साइज़ के सस्पेंशन
 
Inkhabar
 
स्टैंडर्ड बलेनो की तरह बलेनो आरएस का ग्राउंड क्लीयरेंस भी 170 एमएम है, इसे आम भारतीय सड़कों के लिहाज से अच्छा कहा जा सकता है लेकिन बलेनो आरएस के सस्पेंशन को 10 से 15 एमएम छोटा रखा जाता तो इसकी हैंडलिंग और ज्यादा बेहतर हो सकती थी.
 
6. दमदार आवाज़ वाला एग्जॉस्ट
 
Inkhabar
 
बलेनो आरएस स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल है, अगर इस में थोड़ी दमदार आवाज वाला स्पोर्टी एग्जॉस्ट पाइप दिया जाता तो यह ज्यादा प्रभावित करती और इसकी ड्राइविंग ज्यादा मज़ेदार होती.
 
Source –Car Dekho
 

Tags