Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • यहां मिलें तेज रफ्तार लैम्बॉर्गिनी कार से

यहां मिलें तेज रफ्तार लैम्बॉर्गिनी कार से

लैम्बॉर्गिनी ने जिनेवा मोटर शो-2017 के दौरान हुराकेन के ज्यादा पावरफुल अवतार हुराकेन परफॉर्मेंट से पर्दा उठाया है. रफ्तार के मामले में यह पोर्श 918 स्पाइडर और लैम्बॉर्गिनी की ही एवेंटाडोर एस को भी पीछे छोड़ सकती है.

Geneva International Motor Show, Lamborghini Huracan, Lamborghini Huracan Performante, Auto news, Auto, Hindi News, Auto news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2017 09:12:23 IST
नई दिल्ली: लैम्बॉर्गिनी ने जिनेवा मोटर शो-2017 के दौरान हुराकेन के ज्यादा पावरफुल अवतार हुराकेन परफॉर्मेंट से पर्दा उठाया है. रफ्तार के मामले में यह पोर्श 918 स्पाइडर और लैम्बॉर्गिनी की ही एवेंटाडोर एस को भी पीछे छोड़ सकती है.
 
Inkhabar
 
हुराकेन परफॉर्मेंट में बाकी मॉडल की तरह 5.2 लीटर का वी10 इंजन दिया गया है, यह 640 पीएस की पावर ऑर 600 एनएम का टॉर्क देता है. इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस है. इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटा है. 100 की रफ्तार पाने में इसे महज 2.9 सेकंड का समय लगता है, इतना ही समय लैम्बॉर्गिनी की एवेंटाडोर एस को भी लगता है. 200 की रफ्तार पाने में यह 8.9 सेकंड का समय लेती है, अगर 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार में ब्रेक लगाए जाएं तो यह 31 मीटर के दायरे में रूक जाएगी.
 
Inkhabar
 
इसे तैयार करने में कंपनी ने हर पहलू पर गहराई से ध्यान दिया है, वज़न को कम रखने के लिए इसे हाइब्रिड एल्यूमिनियम और कार्बन फाइबर फ्रेम पर तैयार किया गया है. इस में कम वज़नी पर मजबूत एल्यूमिनियम पैनल का इस्तेमाल हुआ है, इस वजह से इसका वज़न 40 किलोग्राम तक कम हुआ है. इसके आगे और पीछे के स्पॉइलर, इंजन बोनट, पिछले बंपर और डिफ्यूज़र को कम वज़नी कंपोजिट मैटेरियल से तैयार किया गया है.
 
Inkhabar
 
Inkhabar
 
लैम्बॉर्गिनी ने हुराकेन परफॉर्मेंट में एक्टिव एयरोडायनामिक टेक्नोलॉजी (एयरोडायनामिक लैम्बॉर्गिनी एटिवा (एएलए) का इस्तेमाल किया है. इस वजह से इसकी परफॉर्मेंस बढ़ी है. रफ्तार जांचने के लिए इसे जर्मनी के मशहूर रेस ट्रैक नॉर्डस्क्लिफ पर दौड़ाया गया. यह ट्रैक करीब 20 किलोमीटर तक फैला हुआ है. वहां इस कार ने ट्रैक का एक लैप (एक चक्कर) 6 मिनट 52.01 सेकंड में पूरा किया और टाइम के मामले में यह पोर्श 918 स्पाइडर से 5 सेकंड और लैम्बॉर्गिनी एवेंटाडोर एस से 7 सेकंड आगे रही.
 
 
 

Tags