Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • रेनो क्विड क्लाइंबर लॉन्च, कीमत सिर्फ 4.30 लाख रूपए

रेनो क्विड क्लाइंबर लॉन्च, कीमत सिर्फ 4.30 लाख रूपए

रेनो ने क्विड क्लाइंबर को लॉन्च कर दिया है. इसे 1.0 लीटर क्विड आरएक्सटी (ओ) वेरिएंट पर बनाया गया है. इसके मैनुअल वर्जन की कीमत 4.30 लाख रूपए और ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 6.60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है

renault kwid climber, renault kwid, kwid climber, climber,renault india ,kwid climber launch,kwid climber price, auto news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2017 09:18:45 IST
नई दिल्ली: रेनो ने क्विड क्लाइंबर को लॉन्च कर दिया है. इसे 1.0 लीटर क्विड आरएक्सटी (ओ) वेरिएंट पर बनाया गया है. इसके मैनुअल वर्जन की कीमत 4.30 लाख रूपए और ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 6.60 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
 
क्विड क्लाइंबर को रेनो के मुम्बई और चेन्नई स्थित डिजायन स्टूडियो में तैयार किया गया है. कीमत के मामले में यह 1.0 लीटर आरएक्सटी (ओ) वेरिएंट से करीब 25 हजार रूपए महंगी है.
 
यहां हम जानेंगे क्विड क्लाइंबर की उन खासियतों के बारे में, जो इसे मौजूदा क्विड से अलग बनाती है…
 
एक्सटीरियर
  • क्विड क्लाइंबर में औरेंज हाइलाइटर्स वाला नया बम्पर और फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है.
  • बाहरी शीशों और रूफ रेल्स पर भी ग्लॉसी औरेंज ट्रीटमेंट दिया गया है.
  • अगले फेंडर पर औरेंज इंडिकेटर्स दिए गए हैं.
  • अगले दरवाजे और रियर विंडशील्ड पर क्लाइंबर के स्टीकर लगे हैं.
  • क्लाइंबर में डोर प्रोटेक्शन क्लैडिंग स्टैंडर्ड दी गई है, रेग्यूलर वर्जन में यह वैकल्पिक तौर पर आती है.
  • नए डिजायन के व्हील दिए गए हैं.
  • आउटबैक ब्रॉन्ज और प्लेनेट ग्रे कलर के अलावा नए इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का विकल्प भी जोड़ा गया है.

Inkhabar

केबिन

  • केबिन में सीट अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील समेत कई जगह औरेंज हाइलाइट दी गई है. गियर शिफ्ट नॉब भी ड्यूल-टोन कलर में है, यहां भी औरेंज हाइलाइट देखी जा सकती है. स्टीयरिंग व्हील और हैडरेस्ट पर क्लाइंबर बैजिंग दी गई है.
  • नए फ्लोर कंसोल के साथ दो कप होल्डर्स दिए गए हैं.
  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है, जबकि सेंटर कंसोल और साइड एसी पर औरेंज हाइलाइटर दिए गए हैं.
Inkhabar
 
क्विड क्लाइंबर में ऊपर दिए गए बदलावों के अलावा सभी फीचर आरएक्सटी (ओ) वेरिएंट से लिए गए हैं. इसे क्विड एप और रेनो डीलरशिप से बुक किया जा सकता है.
 
(Source- CarDekho)

Tags