Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • क्या आपने देखा है स्कोडा ऑक्टाविया आरएस का पावरफुल अवतार…

क्या आपने देखा है स्कोडा ऑक्टाविया आरएस का पावरफुल अवतार…

स्कोडा ने जिनेवा मोटर शो-2017 के दौरान ऑक्टाविया आरएस के पावरफुल अवतार ऑक्टाविया आरएस 245 से पर्दा उठाया है.

Skoda Octavia RS 245, Skoda Octavia RS, Geneva Motor Show-2007,  Octavia RS 245
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2017 08:56:41 IST
नई दिल्ली : स्कोडा ने जिनेवा मोटर शो-2017 के दौरान ऑक्टाविया आरएस के पावरफुल अवतार ऑक्टाविया आरएस 245 से पर्दा उठाया है.
 
इस में 2.0 लीटर का टीएसआई इंजन मिलेगा, जो 245 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देगा. ऑक्टाविया आरएस की तुलना में इस में 15 पीएस की ज्यादा पावर और 20 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. 100 की रफ्तार पाने में इसे 6.6 सेकंड का समय लगेगा.
 
Inkhabar
 
कंपनी का कहना है कि आरएस 245, ऑक्टाविया फेसलिफ्ट पर बनेगी. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस स्टैंडर्ड ऑक्टाविया की तुलना में 15 एमएम कम होगा, जबकि पीछे से यह 30 एमएम ज्यादा चौड़ी होगी. स्टैंडर्ड मॉडल की तरह इस में भी 19 इंच के ग्लोसी ब्लैक अलॉय व्हील मिलेंगे, इस में अडेप्टिव डायनामिक चेसिस कंट्रोल (डीसीसी) का विकल्प भी मिलेगा.
 
Inkhabar
 
स्कोडा ने भारत में इसी साल ऑक्टाविया आरएस को लॉन्च करने के संकेत दिए थे. अब चर्चाएं हैं कि सबसे पहले ऑक्टाविया आरएस 245 को लॉन्च किया जाएगा, इसके लिए ऑक्टाविया आरएस की लॉन्चिंग को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है.
 
Inkhabar
 
 
(Source- Car dekho)

Tags