Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • वेरिएंट Vs वेरिएंट: WR-V का मुकाबला विटारा ब्रेजा, ईकोस्पोर्ट, आई20 एक्टिव और इटियॉस क्रॉस से

वेरिएंट Vs वेरिएंट: WR-V का मुकाबला विटारा ब्रेजा, ईकोस्पोर्ट, आई20 एक्टिव और इटियॉस क्रॉस से

नई दिल्ली : होंडा ने डब्ल्यूआर-वी को लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरूआती कीमत 7.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, हुंडई आई20 एक्टिव और टोयोटा इटियॉस क्रॉस से है. यहां हमने कीमत और फीचर लिस्ट के मोर्चे पर डब्ल्यूआर-वी के हर वेरिएंट की तुलना मुकाबले में मौजूदा कारों […]

wr-v, vitara brezza, eco sports, i20 active and etios cross, car dekho, automobile news
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2017 17:58:55 IST
नई दिल्ली : होंडा ने डब्ल्यूआर-वी को लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरूआती कीमत 7.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, हुंडई आई20 एक्टिव और टोयोटा इटियॉस क्रॉस से है. यहां हमने कीमत और फीचर लिस्ट के मोर्चे पर डब्ल्यूआर-वी के हर वेरिएंट की तुलना मुकाबले में मौजूदा कारों के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे, ये जानने के लिए बढ़ते हैं आगे…
 
होंडा डब्ल्यूआर-वी और मुकाबले में मौजूद कारों के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत
 
Inkhabar
 
होंडा डब्ल्यूआर-वी और मुकाबले में मौजूद कारों के डीज़ल वेरिएंट की कीमत
 
Inkhabar
 
होंडा डब्ल्यूआर-वी एस वेरिएंट
होंडा डब्ल्यूआर-वी दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इन में एस बेस वेरिएंट है. इस सेगमेंट में विटारा ब्रेजा इकलौती कार है जिस में पेट्रोल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है, बाकी कारों में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है. डब्ल्यूआर-वी एस पेट्रोल की कीमत में आई20 एक्टिव एस, इटियॉस क्रॉस जी और ईकोस्पोर्ट का ट्रेंड वेरिएंट आता है. डब्ल्यूआर-वी एस में हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, ऑल पावर विंडो, रियर विंडशेल्ड डिफोगर, पूरी तरह से फोल्ड होने वाली रियर सीट, की-ऑफ रिमाइंडर, ड्यूल एसआरएस एयरबैग और एबीएस के साथ ईबीडी समेत कई फीचर दिए गए हैं.
 
Inkhabar
 
आई20 एक्टिव एस वेरिएंट में ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाले स्टीयरिंग को छोड़ बाकी सभी फीचर दिए गए हैं, इस में रियर पार्किंग सेंसर और रियर एसी भी दिया गया है. इटियॉस क्रॉस जी वेरिएंट में भी ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाले स्टीयरिंग का अभाव है, इस में विटारा ब्रेजा की तरह एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट दिया गया है, यह फीचर डब्ल्यूआर-वी और आई20 एक्टिव में नहीं मिलता.
 
फीचर के लिहाज से ईकोस्पोर्ट का पेट्रोल ट्रेंड वेरिएंट सबसे बेहतर है, लेकिन इसकी कीमत डब्ल्यूआर-वी एस से 11,000 रुपए ज्यादा है. अगर आप डीजल इंजन वाली कार ले रहे हैं तो विटारा ब्रेजा का जेडडीआई वेरिएंट बेहतर रहेगा, इस में कई अच्छे फीचर दिए गए हैं. यह डब्ल्यूआर-वी डीजल एस वेरिएंट से करीब 8 हजार रूपए सस्ती है.
 
होंडा डब्ल्यूआर-वी वीएक्स वेरिएंट
यह होंडा डब्ल्यूआर-वी का टॉप वेरिएंट है, वीएक्स पेट्रोल की कीमत 8.99 लाख रुपए और वीएक्स डीजल की कीमत 9.99 लाख रुपए है. इस कीमत में आई20 एक्टिव एसएक्स, इटियॉस क्रॉस वी/वीडी, ईकोस्पोर्ट टाइटेनियम प्लस और विटारा ब्रेजा जेडडीआई प्लस आता है.
 
Inkhabar
 
डब्ल्यूआर-वी वीएक्स में वन-टच फंक्शन वाली सनरूफ, ऑटो रिवर्स, रियर वाइपर और वॉशर, कैपेसिटिव टच वाला 17.7 सेमी का एडवांस इंफोटेंमेंट सिस्टम, वॉइस सपोर्ट मीडिया, नेविगेशन और कॉलिंग की सुविधा, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम और मल्टी-व्यू रियर कैमरा के साथ गाइडलाइन समेत कई फीचर दिए गए हैं. 
 
आई20 एक्टिव और इटियॉस क्रॉस में कूल्ड ग्लोव बॉक्स दिया गया है जबकि विटारा ब्रेजा, ईकोस्पोर्ट और डब्ल्यूआर-वी में इस फीचर का अभाव है. ईकोस्पोर्ट में रेन-सेंसिंग वाइपर दिया गया है. आई20 एक्टिव, ईकोस्पोर्ट और ब्रेज़ा में 60:40 के अनुपात में फोल्ड होने वाली रियर सीट दी गई है. 
 
ईकोस्पोर्ट में आगे और पीछे की तरफ 12 वोट का पावर सॉकेट दिया गया है, इन सभी फीचर का डब्ल्यूआर-वी में अभाव है. सेगमेंट में डब्ल्यूआर-वी इकलौती कार है, जिसमें सनरूफ दी गई है. यही फीचर होंडा की सिटी सेडान में भी दिया गया है.
 
तो ये थी डब्ल्यूआर-वी की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों के वेरिएंट से… कौन सी कार का कौन सा वेरिएंट लें यह फैसला आपके बजट, पसंद और जरूरत पर निर्भर करता है.
 

Tags