Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • रेंज रोवर ईवोक को टक्कर देगी यह शानदार ऑडी, जानिये कब होगी लॉन्च

रेंज रोवर ईवोक को टक्कर देगी यह शानदार ऑडी, जानिये कब होगी लॉन्च

जर्मन कार कंपनी ऑडी ने अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने नए मॉडल क्यू4 के बारे में जानकारी दी है. ऑडी कारों की रेंज में इसे क्यू3 और क्यू5 के बीच पोजिशन किया जाएगा. इसका मुकाबला लैंड रोवर की रेंज रोवर ईवोक और बीएमडब्ल्यू की जल्द आने वाली एक्स2 से होगा. क्यू4 को साल 2019 में लॉन्च किया जाएगा.

audi, audi evoquerivalling, audi evoquerivalling q4, audi evoquerivalling q4 launch date
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2017 09:24:21 IST
नई दिल्ली: जर्मन कार कंपनी ऑडी ने अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने नए मॉडल क्यू4 के बारे में जानकारी दी है. ऑडी कारों की रेंज में इसे क्यू3 और क्यू5 के बीच पोजिशन किया जाएगा. इसका मुकाबला लैंड रोवर की रेंज रोवर ईवोक और बीएमडब्ल्यू की जल्द आने वाली एक्स2 से होगा. क्यू4 को  साल 2019 में लॉन्च किया जाएगा.
 
Inkhabar
 
संभावना है कि क्यू4 को टीटी ऑफ रोड कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जाएगा, इस कॉन्सेप्ट को कंपनी ने साल 2014 में बीजिंग मोटर शो के दौरान दिखाया था. टीटी कॉन्सेप्ट और रेंज रोवर ईवोक से होने वाली संभावित टक्कर को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कूपे डिजायन वाली एसयूवी होगी. क्यू4 को भी एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, दूसरी जनरेशन की क्यू3 की तरह इस में भी अपडेटेड टीडीआई और टीएफएसआई इंजन मिलेगा. क्यू4 में कंपनी की नई टेक्नोलॉजी वाला 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी आएगा.
 
Inkhabar
 
बात करें भारतीय कार बाजार की तो यहां क्यू4 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने के बाद उतारा जाएगा. रेंज रोवर ईवोक को यहां एसेम्बल कर बेचा जा रहा है, बीएमडब्ल्यू एक्स2 अंतरराष्ट्रीय बाजार में साल 2018 में लॉन्च होगी, इसके बाद इसे भी भारत में लॉन्च किया जाएगा.
 
Inkhabar
 
ऑडी ने क्यू4 के अलावा यह भी घोषणा की है कि जल्द ही वह नई ए8 से भी पर्दा उठाएगी. इन के अलावा नई क्यू5 और ए5 को भी लॉन्च किया जाना है. इसी साल कंपनी की योजना भारत समेत कई देशों में क्यू2 को भी लॉन्च करने की है. साल 2018 में कंपनी दूसरी जनरेशन की ए7 और क्यू8 से पर्दा उठाएगी.
 
(Source- CarDekho)
 

Tags