Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • सड़क सुरक्षा और दूसरे मामले में क्या है हमारे प्रमुख शहरों की स्थिति, जानिये यहां

सड़क सुरक्षा और दूसरे मामले में क्या है हमारे प्रमुख शहरों की स्थिति, जानिये यहां

सड़क सुरक्षा को लेकर देश में जागरुकता बढ़ रही है, जो आने वाले दिनों और पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक बात है. सरकार और प्रशासनिक स्तर के अलावा अब कार बनाने वाली कंपनियां भी सड़कों के सुरक्षित इस्तेमाल और लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक करने के लिए कैंपेन चला रही हैं. इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को भारतीय सड़क सुरक्षा इंडेक्स जारी किया. इसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई समेत देश के आठ प्रमुख शहरों को शामिल किया गया है.

maruti suzuki, maruti, road safety, road safety index, auto, auto news, auto news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2017 09:22:47 IST

नई दिल्ली: सड़क सुरक्षा को लेकर देश में जागरुकता बढ़ रही है, जो आने वाले दिनों और पीढ़ी के लिए एक सकारात्मक बात है. सरकार और प्रशासनिक स्तर के अलावा अब कार बनाने वाली कंपनियां भी सड़कों के सुरक्षित इस्तेमाल और लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक करने के लिए कैंपेन चला रही हैं. इसी कड़ी में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को भारतीय सड़क सुरक्षा इंडेक्स जारी किया. इसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई समेत देश के आठ प्रमुख शहरों को शामिल किया गया है.

Inkhabar

इस इंडेक्स में 6000 लोगों ने प्रतिक्रिया दी और इसे पूरा होने में तीन महीने का वक्त लगा. इस इंडेक्स में देश के विभिन्न शहरों को सुरक्षा के मानदंडों मसलन सडक़ पर रोशनी, रख-रखाव और ढांचे के आधार पर रेटिंग दी गई है. विजेता शहरों के नाम केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषित किए.

श्रेणियां

विजेता

पैदल राहगीर के अधिकार

मुंबई

सड़कों पर पर्याप्त रोशनी और रख-रखाव

कोलकाता

ट्रैफिक कंट्रोल और वाहन कानून

मुंबई

आपातकालीन सेवाएं

चेन्नई

साफ सुथरी सड़कें

अहमदाबाद

बेहतर सड़क संपर्क

दिल्ली

सड़कों का बेहतर ढांचा

दिल्ली

सड़क सुरक्षा

बेंगलुरू

दिव्यांगों के लिहाज से सुविधाजनक सड़कें

मुंबई

सड़कों की क्वालिटी

दिल्ली

प्रदूषण नियंत्रण

पुणे

Inkhabar

पैदल चलने वाले लोगों के अधिकारों की दृष्टि से मुंबई को पहला स्थान दिया गया है. कनेक्टिविटी, सडक़ों की गुणवत्ता तथा सडक़ ढांचे में दिल्ली सबसे आगे हैं. इंडेक्स के अनुसार सडक़ सुरक्षा के मामले में बेंगलुरू शीर्ष पर है, जबकि सडक़ों पर साफ सफाई के मामले में अहमदाबाद सबसे आगे है.

(Source- CarDekho)

Tags