Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • SC के फैसले के बाद अब ये कंपनियां अपने वाहनों पर दे रही है बंपर डिस्काउंट

SC के फैसले के बाद अब ये कंपनियां अपने वाहनों पर दे रही है बंपर डिस्काउंट

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऑटो कंपनियों को एक जोरदार झटका लगा है, अदालत के फैसले के बाद बीएस-3 गाड़ियों की बिक्री पर रोक लग गई है, ऐसे में दुपहिया कंपनियों अब डिस्काउंट ऑफर दे रही है.

Supreme Court, BS 3 Vehicles,Discount, Hero India, Honda India, Auto News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2017 13:10:18 IST
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऑटो कंपनियों को एक जोरदार झटका लगा है, अदालत के फैसले के बाद बीएस-3 गाड़ियों की बिक्री पर रोक लग गई है, ऐसे में दुपहिया कंपनियों अब डिस्काउंट ऑफर दे रही है.
 
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कंपनियां 12,500 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं. बीएस 3 वाहन सबसे ज्यादा हीरो व होंडा के पास है. अब भी कंपनियों के पास 6.71 लाख वाहन बचे हैं जिन्हें कंपनियां 1 अप्रैल के बाद से नहीं बेच पाएंगी.  
 
 
हीरो वाहनों पर मिल रही हैं इतनी छूट
 
हीरो स्कूटर की बिक्री पर 12,500 प्रीमियम मोटरसाइकिलों पर 7500 और एंट्री लेवल मोटरसाइकिलों पर 5000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी से मिली इस जानकारी के मुताबिक इस ऑफर का लाभ केवल 31 मार्ट तक ही मिलेगा. वहीं होंडा दुपहिया वाहनों पर 10000 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है. 
 
 
कंपनियों को इस बात की उम्मीद है की सुप्रीम कोर्ट से उन्हें एक साल की मौहलत और मिल जाएगी जिससे वह अपना पुराना स्टॉक को खाली कर सकेंगे. अब कंपनियों के पास दो ही रास्ते हैं या तो वह इन वाहनों को अपग्रेड कर दें या तो इन्हें सस्ते दाम पर बेच दे.
 

Tags