Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • जीप ने दिखाई कंपास एसयूवी की झलक

जीप ने दिखाई कंपास एसयूवी की झलक

जीप इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर जल्द आने वाली कंपास एसयूवी का वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो के अनुसार कंपास में ऑल-व्हील-ड्राइव, 50 से ज्यादा सेफ्टी फीचर, अच्छी क्वालिटी और जीप पारंपरिक डीएनए मिलेगा.

Jeep, SUV, Jeep India, Teases, Compass, Auto New, Car Dekho, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2017 06:03:39 IST
नई दिल्ली : जीप इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर जल्द आने वाली कंपास एसयूवी का वीडियो पोस्ट किया है, वीडियो के अनुसार कंपास में ऑल-व्हील-ड्राइव, 50 से ज्यादा सेफ्टी फीचर, अच्छी क्वालिटी और जीप पारंपरिक डीएनए मिलेगा. इससे पहले कंपनी ने वेबसाइट पर भी कंपास एसयूवी को ‘कमिंग सून’ टैगलाइन के साथ दिखाया था. आगामी 12 अप्रैल को कंपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है, उम्मीद है कि इस में कंपास से पर्दा उठ जाएगा.
 
कंपास, जीप ब्रांड की पहली एसयूवी होगी जो भारत में तैयार होगी, इसका प्रोडक्शन एफसीए के रंजनगांव स्थित प्लांट में होगा. भारत के अलावा इसे चीन, ब्राजील और मैक्सिको में भी तैयार किया जाएगा, कंपनी की योजना कंपास को 100 से भी ज्यादा देशों में बेचने की है. भारत में यह राइट-हैंड-ड्राइव वर्जन में आएगी.
 
कंपास के इंटरनेशनल मॉडल से पिछले साल सितम्बर महीने में पर्दा उठा था, फिलहाल यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है, संभावना है कि भारत में इसे जून 2017 में लॉन्च किया जा सकता है, इसकी कीमत 18 लाख से 20 लाख रूपए के आसपास हो सकती है.
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जीप कंपास में 17 इंजन का विकल्प रखा गया है, भारत में इसे 1.4 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन में उतारा जा सकता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होंगे, इस में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा.
 
जीप कम्पास में एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, एलईडी टेललैंप्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 3.5/7 इंच की एलईडी ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (डीआईडी), 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और 50 से भी ज्यादा सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर मिलेंगे.
 
इसका मुकाबला प्रमुख तौर पर होंडा सीआर-वी, हुंडई ट्यूसॉन और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा. फॉक्सवेगन ने टिग्वॉन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, संभावना है कि इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है.
 

 

Tags