Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • इस तारीख को लॉन्च हो रही है इस़ुज़ु की ये दमदार एसयूवी

इस तारीख को लॉन्च हो रही है इस़ुज़ु की ये दमदार एसयूवी

भारत में इस़ुज़ु की एमयू-एक्स एसयूवी 11 मई को लॉन्च होगी. एमयू-एक्स के साथ इस़ुज़ु भारत के एसयूवी सेगमेंट में फिर से वापसी करेगी और यह इस़ुज़ु एमयू-7 की जगह लेगी. एमयू-7 को भारत में दिसम्बर 2013 में लॉन्च किया गया था, जिसे बाद में बंद कर दिया था.

Isuzu, Launch Mux, Auto News, Car Dekho, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2017 06:57:24 IST
नई दिल्ली : भारत में इस़ुज़ु की एमयू-एक्स एसयूवी 11 मई को लॉन्च होगी. एमयू-एक्स के साथ इस़ुज़ु भारत के एसयूवी सेगमेंट में फिर से वापसी करेगी और यह इस़ुज़ु एमयू-7 की जगह लेगी. एमयू-7 को भारत में दिसम्बर 2013 में लॉन्च किया गया था, जिसे बाद में बंद कर दिया था.
 
इस़ुज़ु एमयू-एक्स नए इंजन और नए डिजायन में आएगी, इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मित्सुबिशी पज़ेरो स्पोर्ट और शेरवले ट्रेलब्लेज़र से होगा. डी-मैक्स वी-क्रॉस की तरह इसे भी इस़ुज़ु के श्री सिटी प्लांट में तैयार किया जाएगा. स्थानीय स्तर पर बनी होने की वजह से इसकी कीमत कम रखने में मदद मिलेगी. इस़ुज़ु एमयू-एक्स की कीमत करीब 25 लाख रूपए के आसपास हो सकती है, इसकी वेरिएंट लिस्ट भी सीमित रहने की संभावना है.
 
एक साल पहले तक इसुज़ु की फैन फॉलोइंग और डीलर नेटवर्क काफी सीमित था, लेकिन कंपनी के लाइफस्टाइल पिक-अप ट्रक डी-मैक्स वी-क्रॉस के आने के बाद से कंपनी की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ और बिक्री के आंकड़े बढ़ने के साथ ही इसके सेल्स और सर्विस नेटवर्क का भी काफी विस्तार हुआ है.
 

Tags