Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • मंहगी कार खरीदने का सही मौका, 2 लाख रुपए तक घटी Nissan की इस कार की कीमत

मंहगी कार खरीदने का सही मौका, 2 लाख रुपए तक घटी Nissan की इस कार की कीमत

अगर आप नई खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद ही खास मौका हो सकता है, जापान की कार निर्माता कंपनी निसान की मिड सेगमेंट कार SUNNY पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Nissan, Nissan Sunny, Nissan Sunny Price, Discount, auto news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2017 03:54:43 IST
नई दिल्ली : अगर आप नई खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद ही खास मौका हो सकता है, जापान की कार निर्माता कंपनी निसान की मिड सेगमेंट कार SUNNY पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
 
कंपनी ने अपने बयान में बताया की दिल्ली के शोरूम में इस कार की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए जिसकी अधिकतम कीमत 8.99 लाख रुपए तक जाएगी. इन दिनों इस कार पर एक नहीं बल्कि दो लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है.
 
डीजल वैरिएंट की कीमत में 1.31 लाख रुपए की कटौती की गई है जिसके बाद अब इस कार की कीमत 7.49 लाख रुपए है, वहीं इसके सबसे एडवांस्ड वर्जन की कीमत 8.99 लाख रुपए है जिसमें 94 हजार रुपए की कटौती की गई है. गौरतलब है की पिछले साल निसान ने कार माइक्रा की कीमत में भी 54,252 रुपए की कटौती की थी. 
 

Tags