Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • रेनो जल्द लॉन्च कर सकती है Duster का नया वर्जन, जानिए क्या है खास

रेनो जल्द लॉन्च कर सकती है Duster का नया वर्जन, जानिए क्या है खास

रेनो जल्द ही डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक अवतार लाने वाली है. ऑटोमैटिक की सुविधा नए आरएक्सएस वेरिएंट में मिलेगी.

Renault, Renault Duster, Renault Duster Price, Renault Duster Features,auto news, Car dekho, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2017 06:23:28 IST

नई दिल्ली : रेनो जल्द ही डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक अवतार लाने वाली है. ऑटोमैटिक की सुविधा नए आरएक्सएस वेरिएंट में मिलेगी, इसे डस्टर रेंज में आरएक्सएल वेरिएंट के ऊपर पोजिशन किया जाएगा. संभावना है कि यह आरएक्सएल वेरिएंट से करीब एक लाख रूपए महंगी होगी, आरएक्सएल वेरिएंट की कीमत 9.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

सूत्रों का कहना है कि डस्टर ऑटोमैटिक में नया 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 106 पीएस की पावर और 142 एनएम का टॉर्क देगा. इस में एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 6-स्टेप सेमी-मैनुअल मोड मिलेगा. इसका माइलेज 14.99 किमी प्रति लीटर होगा, जबकि मौजूदा पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 13.06 किमी प्रति लीटर है.

बात करें मौजूदा डस्टर पेट्रोल की तो इस में 1.6 लीटर का 4-सिलेन्डर इंजन दिया गया है, यह 104 पीएस की पावर और 148 एनएम का टॉर्क देता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, इस में टू-व्हील-ड्राइव की सुविधा मिलती है.

आरएक्सएस ऑटोमैटिक में आरएक्सएल वाले फीचर के अलावा ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ब्लैक फ्रंट ग्रिल और 16 इंच के नए अलॉय व्हील मिलेंगे. ऑटोमैटिक वर्जन में फाइअरी रेड कलर का विकल्प भी मिलेगा, इसके केबिन में डोर हैंडल और एसी वेंट्स पर रेड कलर की हाइलाइट नज़र आएगी. अगर आप भी डस्टर पेट्रोल ऑटोमैटिक लेना चाहते हैं तो इसे नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक करवा सकते हैं.

Source : – Car Dekho

Tags