Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • इंडिगो की स्पेशल समर ऑफर, केवल 899 में लें हवाई सफर का मजा

इंडिगो की स्पेशल समर ऑफर, केवल 899 में लें हवाई सफर का मजा

सस्ते किराए पर हवाई सफर करवाने वाली इंडिगो एयरलाइंस कंपनी ने यात्रियों के लिए स्पेशल समर ऑफर जारी किया है. ऑफर के तहत तय रूटों पर केवल 899 रुपए में आपको हवाई सफर करने का मौका मिल रहा है

Indigo,IndiGo, special summer offer,flight tickets, domestic flight,fares, Summer Offer, low cost airline, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2017 13:30:52 IST
नई दिल्ली: सस्ते किराए पर हवाई सफर करवाने वाली इंडिगो एयरलाइंस कंपनी ने यात्रियों के लिए स्पेशल समर ऑफर जारी किया है. ऑफर के तहत तय रूटों पर केवल 899 रुपए में आपको हवाई सफर करने का मौका मिल रहा है. इंडिगों ने अपने बयान में कहा कि वो यात्रियों के लिए तीन दिन का स्पेशल समर ऑफर लाया गया है.
 
जिसके तहत सभी घरेलू उड़ानों पर टिकट बुकिंग पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा. 8 से 10 मई तक कुछ तय निर्धारित रूटों पर 899 रुपए में टिकट बुक करा सकते हैं. कंपनी के तहत मुंबई-गोवा, अहमदाबाद-मुंबई, चैन्नई-पोर्ट ब्लेयर, गुवाहाटी-हैदराबाद, मुंबई-गोवाहाटी, जम्मू-अमृतसर, दिल्ली-उदयपुर, कोलकाता-अगरतल्ला समेत कई दूसरे मार्गों पर 899 रुपए के टिकट बुक कराने का मौका है. कंपनी इस किराए पर कोई बाहरी टैक्स नहीं लगाएगी. 
 
इस ऑफर का लाभ केवल वहीं यात्री उठा सकते हैं जो 1 जून से 31 अगस्त तक के बीच में सफर करने वाले हैं. इस ऑफर का लाभ पहले आओ और पहले पाओ की नीति के तहत उठा सकते हैं. इंडिगो के चीफ कमर्शियल ऑफिसर ने कहा है कि अप्रैल सेल को मिली सफलता के बाद कंपनी ने 3 दिनों का स्पेशल समर ऑफऱ लाने का फैसला लिया है.
 
इन 14 रूटों पर भी ऑफर
कंपनी की ओर से चेन्नई समेत 14 रूटों पर छूट वाले टिकटों की बुकिंग ओपन है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आप चेन्नई से बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता, कोच्ची, दिल्ली, गोवा, हैदराबाद, इंदौर व अन्य शहरो के लिए सस्ते दामों में टिकट बुक करा सकते हैं.

Tags