Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • टोयोटा ने बढ़ाए इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के दाम

टोयोटा ने बढ़ाए इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के दाम

टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा एमपीवी और फॉर्च्यूनर एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की है, इनके दाम क्रमशः 1 फीसदी और 2 फीसदी बढ़े हैं. कंपनी के अनुसार कच्चे माल का मूल्य बढ़ने की वजह से कीमतों में इजाफा किया गया है.

toyota, toyota price, toyota hikes prices, innova crysta, innova crysta price, fortuner, fortuner price
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2017 10:00:18 IST

नई दिल्ली: टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा एमपीवी और फॉर्च्यूनर एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की है, इनके दाम क्रमशः 1 फीसदी और 2 फीसदी बढ़े हैं. कंपनी के अनुसार कच्चे माल का मूल्य बढ़ने की वजह से कीमतों में इजाफा किया गया है.

Inkhabar

कंपनी के इस फैसले के बाद फॉर्च्यूनर एसयूवी की नई कीमत 26.66 लाख रूपए से शुरू होकर 31.86 लाख रूपए तक जाती है. वहीं, इनोवा क्रिस्टा की कीमत 14.2 लाख रूपए से शुरू होकर 21.4 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के अलावा टोयोटा के दूसरे मॉडल इटियॉस लीवा, इटियॉस क्रॉस, प्लेटिनम इटियॉस, इनोवा टूरिंग स्पोर्ट, कोरोला एल्टिस, कैमरी, प्रीयस और लैंड क्रूज़र की कीमतों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई हैं.

Inkhabar

इनोवा टूरिंग स्पोर्ट को इसी महीने (4 मई) को लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 17.79 लाख रूपए से लेकर 21.15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है, यह इनोवा क्रिस्टा का स्पोर्टी अवतार है.

Source- CarDekho

Tags