Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • भारत में नहीं दिखेंगी जनरल मोटर्स की गाड़ियां, इन कारों की बिक्री होगी बंद

भारत में नहीं दिखेंगी जनरल मोटर्स की गाड़ियां, इन कारों की बिक्री होगी बंद

अमेरिकी वाहन कंपनी जनरल मोटर्स ने भारत में अपनी वाहनों की बिक्री को इस साल के आखिर तक बंद करने का फैसला किया है.

General Motors,General Motors Company,GM,Talegaon,SAIC,General Motors India,Chevrolet India,Chevrolet, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2017 16:31:46 IST
नई दिल्ली: अमेरिकी वाहन कंपनी जनरल मोटर्स ने भारत में अपनी वाहनों की बिक्री को इस साल के आखिर तक बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने हलोल, गुजरात में अपने पहले कारखाने से प्रोडक्शन पिछले महीने ही रोक दिया था. कंपनी के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर जीएम इंडिया कर्मचारियों पर होगा जो घरेलू बिक्री सेवाओं में काम कर रहे थे.
 
कंपनी को ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने वैश्विक परिचालन पर ध्यान देने के लिे उठाए गए कदमों तथा जीएम इंडिया की भावी उत्पाद योजनाओं की व्यापक समीक्षा के बाद यह फैसला किया है.
 
कंपनी ने भारत के साथ-साथ रूस व यूरोप सहित चार अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से भी निकलने का फैसला किया है. कंपनी लगभग दो दशक से भारतीय बाजा में पैठ बनाने की कोशिश कर रही थी लेकिन लगातार असफल होने के बाद उसने भारत में वाहनों की बिक्री को बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने अपने फैसले के बारे में सभी कर्मचारियों को भी बता दिया है.
 
इन कारों की बिक्री होगी बंद
जनरल मोटर्स के भारत के जाने के बाद देश में इसका सीधा सा असर यह होगा कि अब भारत में स्पार्क, बीट, एवियो, शेवरले की बिक्री बंद हो जाएगी. इसके अलावा क्रूज़ और ट्रेल ब्लेज़र की नई कारें सड़क पर नजर नहीं आएंगी.
 
बंद करने की ये हैं वजहें
जीएम के कार्यकारी उपाध्यक्ष और जीएम इंटरनेशनल के अध्यक्ष स्टीफन जेकोबी ने कहा है कि कंपनी ने अनेक विकल्पों पर विचार किया लेकिन अंत में उसने पाया कि भारत में उसके निवेश के हिसाब से अपेक्षित रिटर्न नहीं मिलने वाला है.

Tags