Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • भारत में लॉन्च हुई Nissan की नई Micra, जानें कीमत

भारत में लॉन्च हुई Nissan की नई Micra, जानें कीमत

कार निर्माता कंपनी निसान ने भारत में अपनी नई कार को लॉन्च किया है, आप भी अगर काफी समय से नई कार खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

Nissan Micra 2017, Nissan Micra CVT, Nissan Micra, Nissan Micra Features, Nissan India, Nissan Cars,Auto News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2017 08:25:17 IST
नई दिल्ली : कार निर्माता कंपनी निसान ने भारत में अपनी नई कार को लॉन्च किया है, आप भी अगर काफी समय से नई कार खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
 
भारतीय बाजार में कंपनी ने नई ‘इंटेलीजेंट और स्पोर्टी’ Micra को लॉन्च किया है. इस कार में ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स और ‘लीड मी टू कार’ जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
 
इसी के साथ कार में 2-डीन ऑडियो सिस्टम, पुश स्टॉप स्टार्ट और आई-की जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. निसान इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण मल्होत्रा ने बताया की ये कार यूरोपीयन स्टाइलिंग और जापानी टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन है, जिस कारण ये कार सबसे प्रीमियम शहरी हैचबैक बनती है. 
 
कंपनी ने दो इंजन में किया माइक्रा को पेश
 
निसान ने नई माइक्रा कार को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जो 19.34 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि 1.5 लीटर का डीजल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला है.बता दें कि कंपनी ने दिल्ली में इस कार की कीमत 5.99 रुपए (एक्स शोरूम) तय की है.

Tags