Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • GST के बाद कितनी सस्ती हुई रेनो क्विड, जानिये यहां

GST के बाद कितनी सस्ती हुई रेनो क्विड, जानिये यहां

जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स का भारतीय कार बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है, यही वजह है कि ज्यादातर कारों के दाम पहले से कम हुए हैं. कारों की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती मुंबई शहर में हुई है. बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां पर छोटी कारों की कीमतों में काफी कम कटौती हुई है.

Renault Kwid, GST Reform, Small Car Segment, GST impact, Mumbai, Previous Prices, Service Tax, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2017 17:35:30 IST
नई दिल्ली: जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स का भारतीय कार बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है, यही वजह है कि ज्यादातर कारों के दाम पहले से कम हुए हैं. कारों की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती मुंबई शहर में हुई है. बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां पर छोटी कारों की कीमतों में काफी कम कटौती हुई है.
 
छोटी कारों में रेनो की क्विड हैचबैक का नाम भी आता है, इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. जीएसटी के बाद रेनो क्विड के दाम कितने कम हुए हैं, जानेंगे यहां…
 
Inkhabar
ऊपर दिए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में रेनो क्विड के दाम 3,000 रूपए से लेकर 7,000 रूपए तक कम हुए हैं, वहीं मुंबई में इसके दाम 27,000 रूपए से लेकर 42,000 रूपए तक कम हुए हैं. दिल्ली में क्विड की नई कीमत 2.61 लाख रूपए से शुरू होती है जो 4.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. मुंबई में इसके नए दाम 2.71 लाख रूपए से शुरू होकर 4.55 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाते हैं.

Tags