Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • होंडा सिटी स्पोर्ट हाइब्रिड मॉडल लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

होंडा सिटी स्पोर्ट हाइब्रिड मॉडल लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

आप भी अगर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि कार निर्माता कंपनी होंडा ने एक नई कार लॉन्च की है, इस कार के फीचर्स जानने के बाद आप भी इससे खरीदने से खुद को शायद ही रोक पाएं.

Honda City, Honda City price, Honda City hybrid, hybrid honda city price, hybrid honda city, Honda Cars, Automobile news, Auto news, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2017 06:27:58 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि कार निर्माता कंपनी होंडा ने एक नई कार लॉन्च की है, इस कार के फीचर्स जानने के बाद आप भी इससे खरीदने से खुद को शायद ही रोक पाएं. कंपनी ने होंडा सिटी स्पोर्ट हाइब्रिड कार को लॉन्च किया है, इस सिडैन को इंटेलिजेंट ड्यूल क्लच ड्राइव के साथ पेश किया है. 
 
माइलेज
होंडा सिटी के इस मॉडल की माइलेज 25.64  km/l है, बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस कार को मलेशिया में लॉन्च की है, ऐसी उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस कार को भारत में भी लॉन्च करेगी.
 
 
इंजन 
होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5-litre i-VTEC पेट्रोल इंजन इंस्टॉल किया गया है जो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है.
 
क्या है सेफ्टी फीचर्स
ग्राहक कार खरीदते समय फीचर्स की ओर से सबसे ज्यादा अपना ध्यान केंद्रित करते हैं और साथ ही वह सुरक्षा के लिहाज से कार कितनी परफेक्ट है इस बात पर भी फोकस करते हैं. होंडा सिटी हाइब्रिड में 4 एयरबैग्स और ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
 
 
क्या है इस शानदार की कीमत
इस कार की मलेशिया में ऑन रोड कीमत 13 लाख 40 हजार रुपए है, इस कार के भारत में लॉन्च होने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
 

Tags