Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • रोल्स रॉयस ने इन नई शानदार कार पर से उठाया पर्दा, दमदार इंजन से है लैस

रोल्स रॉयस ने इन नई शानदार कार पर से उठाया पर्दा, दमदार इंजन से है लैस

लग्जरी कारों की बादशाह मानी जाने वाली रोल्स रॉयस ने आठवीं जनरेशन की फैंटम से पर्दा उठाया है. नई फैंटम को कंपनी ने लंदन में आयोजित ‘दी ग्रेट एट फैंटम्स’ इवेंट के दौरान पेश किया है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें...

Rolls Royce Phantom, Phantom VIII,Phantom VIII Features,Phantom VIII Price, Technology, Automobile news,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2017 06:09:49 IST

नई दिल्ली : लग्जरी कारों की बादशाह मानी जाने वाली रोल्स रॉयस ने आठवीं जनरेशन की फैंटम से पर्दा उठाया है. नई फैंटम को कंपनी ने लंदन में आयोजित ‘दी ग्रेट एट फैंटम्स’ इवेंट के दौरान पेश किया है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें…

Inkhabar

प्लेटफार्म

नई फैंटम को मजबूत पर कम वज़नी नए एल्यूमिनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, कम वज़नी होने की वजह से इसका माइलेज बढ़ा है. कंपनी का कहना है कि नई जनरेशन की घोस्ट और डॉन को भी इस नए प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा.

Inkhabar

इंजन

Inkhabar

नई फैंटम में कंपनी का आइकॉनिक 6.75 लीटर वी12 इंजन लगा है, जो 571 पीएस की पावर और 900 एनएम का टॉर्क देता है. इंजन के शोर-शराबे को रोकने के लिए कंपनी ने इस में दो टर्बोचार्जर लगाए गए हैं. यह इंजन 8-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स से जुड़ा है. दिलचस्प बात ये है कि 2.5 टन वज़नी होने के बाद भी नई फैंटम 5.3 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पा लेगी. कंपनी का कहना है कि इस मामले में नई फैंटम पुराने मॉडल से करीब 10 फीसदी तेज है.

Inkhabar

टेक्नोलॉजी

Inkhabar

रोल्स रॉयस फैंटम दुनियाभर में लग्ज़री और कंफर्ट के लिए मशहूर है, नई फैंटम में कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं जो इसे और बेहतर बनाएंगे. कंपनी के अनुसार इसकी लंबाई को करीब 20 फिट और चौड़ाई को 6.5 फिट बढ़ाया गया है. नई फैंटम को खास बनाएंगे ये फीचर…

Inkhabar

1) अर्ल्टनेस असिस्टेंस

2)   4-कैमरा सिस्टम के साथ पैनारोमिक व्यू

3)  ऑल-राउंड विजिबिलिटी के साथ हेलिकॉप्टर व्यू

4)  नाइट विज़न और विज़न असिस्ट

5)  एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल

Inkhabar

6)  कोलिजन और पैडरेशन वार्निंग

7)  क्रॉस-ट्रैफिक वार्निंग

8)  लेन डिपार्चर और लेन चेंज वार्निंग

9) 7×3 हाई-रेज्यूलेशन हैड्स-अप डिस्प्ले

10)  वाई-फाई हॉटस्पॉट

Source: CarDekho

Tags