Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Renault Duster पर मिल रहा है 2 लाख रुपए से ज्यादा का बंपर डिस्काउंट

Renault Duster पर मिल रहा है 2 लाख रुपए से ज्यादा का बंपर डिस्काउंट

आप भी अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है, कार निर्माता कंपनी रेनो ने हाल ही में अपनी नई Duster कार की कीमत में भारी कटौती कर दी है.

Renault, Renault Duster, SUV Cars, Duster discount offer, Discount on Renault Duster, Gang of Dusters, Renault India, Automobile News in hindi,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2017 05:07:34 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आपके लिए है, कार निर्माता कंपनी रेनो ने हाल ही में अपनी नई Duster कार की कीमत में भारी कटौती कर दी है. अक्सर ग्राहक कार खरीदने के लिए दिसंबर का इंतजार करते हैं क्योंकि उस समय कई कंपनियां आर्कषक ऑफर्स पेश करती हैं.
 
कंपनी ने डस्टर की कीमत में लाखों रुपए की कटौती की है, आपके लिए ये एक सही समय है क्योंकि शायद ही आपको फिर इस कार पर 2.17 लाख रुप का डिस्काउंट मिल पाए. आप भी अगर इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है.
 
 
क्या है शर्त 
 
शर्त ये है कि आप इस ऑफर का लाभ तभी उठा पाएंगे जब आप पहले गैंग ऑफ डस्टर के मेंबर बनते हैं तो, गौर करने वाली बात यहां ये भी है कि ये डिस्काउंट ऑफर सिर्फ बेस डीजल या AWD Adventure मॉडल पर ही दिया जा रहा है. बेस मॉडल पर 10000 का एक्सचेंज ऑफर, 7000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस और 1.6 लाख रुपए के डिस्काउंट ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. बता दें कि इस ऑफर में सिर्फ 34 यूनिट ही मौजूद हैं और कलर ऑप्शन भी केवल व्हाइट है.
 
रेनो डस्टर AWD मॉडल पर 2 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसी के साथ 10,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर और 7000 रुपए का एक कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जाएगा. इस ऑफर में केवल 73 यूनिट ही मौजूद हैं, जिसमें 58 व्हाइट और 15 सिल्वर कलर उपलब्ध हैं.

Tags