Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • मारुति सुजकी ने पेश की सियाज का स्पोर्ट्स वर्जन, जानें क्या है कीमत

मारुति सुजकी ने पेश की सियाज का स्पोर्ट्स वर्जन, जानें क्या है कीमत

मारुति सुजुकी इंडिया ने आज सेडान सियाज का स्पोर्ट्स संस्करण 'सियाज एस' को बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने इस कार की पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट बाजार में उतारे हैं

Maruti Suzuki, Ciaz S, Maruti Suzuki New Car, Ciaz Sports, Ciaz S features, Maruti Suzuki Ciaz, Sports Car, Automobile, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2017 17:10:46 IST
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया ने आज सेडान सियाज का स्पोर्ट्स संस्करण ‘सियाज एस’ को बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने इस कार की पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट बाजार में उतारे हैं. कंपनी ने सियाज एस के पेट्रोल संस्करण की कीमत दिल्ली शोरूम में 9.39 लाख रुपये रखी है. जबकि डीजल स्मार्ट हाइब्रिड ट्रिम संस्करण की कीमत 11.55 लाख रुपये रखी गई है.
 
कंपनी ने इस कार में कुछ नए फीचर्स भी अपडेट किए हैं. नए स्पोर्टी वेरिएंट में नए स्किर्ट और नए स्पोइलर मिलेंगे. इसके साथ-साथ कार के कैबिन को ज्यादा स्पोर्टी बनाने के लिए इससे के कलर में भी बदलाव किया गया है. 
 
 
मारुति सुजुकी इंडिया के एक्जीक्युटिव डायरेक्टर आरएस कल्सी ने जारी बयान में कहा कि सियाज ने कहा कि सियाज एस के आने के बाद मार्केट में सियाज की पोजिशन और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि कंपनी के पोर्टफोलियो में सेडान अहम है.
 
सियाज को अक्टूबर 2014 में लॉन्च किया गया था. तब से अब तक सियाज 1.70 लाख यूनिट्स को बेचा जा चुका है. कल्सी ने कहा कि जब 2014 में सियाज की लॉन्चिंग हुई थी तो इस कार ने होंडा सिटी और हुंडई वेरना को कड़ी टक्कर दी थी. 

Tags