Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • होंडा ने लॉन्च किया Jazz का नया स्पेशल एडिशन, ग्राहकों को मिलेंगे ये खास फीचर्स

होंडा ने लॉन्च किया Jazz का नया स्पेशल एडिशन, ग्राहकों को मिलेंगे ये खास फीचर्स

कार निर्माता कंपनी होंडा ने Jazz का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जल्द ही त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. आप भी अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हैचबैक होंडा Jazz का प्रिविलेज एडिशन आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित होगा.

Honda, Jazz, Privilege Edition, Honda Jazz Privilege Edition launch, Honda Jazz price, Honda Jazz feature,Automobile News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2017 04:35:46 IST
नई दिल्ली : कार निर्माता कंपनी होंडा ने Jazz का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जल्द ही त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. आप भी अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हैचबैक होंडा  Jazz का प्रिविलेज एडिशन आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित होगा.
 
इस नई मॉडल में ग्राहकों को नए सिक्योरिटी फीचर्स और नवीनतम टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स मिलेंगे. इसमें कई नई सिस्टम भी लगाए गए हैं. कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में लॉन्च की है.ये हैचबैक होंडा Jazz V MT पेट्रोल और डीजल V CVT पेट्रोल ग्रेड पर बेस्ड है.
 
 
होंडा इंडिया के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट जनेश्वर सेन ने बताया कि हमारी ये कार केवल नवीनतम फीचर्स से ही नहीं बल्कि एक्सट्रा सिक्योरिटी और आरामदायक फीचर्स से लैस है, इस कीमत में ये कार ग्राहकों के लिए बेहतर आकर्षण होगा.
 
V MT स्पेशल एडिशन पेट्रोल की कीमत 7,36,358 रुपए और डीजल वर्जन की कीमत 8,82,302 रुपए होगी. वहीं V CVT पेट्रोल की कीमत 8,42,089 रुपए तय की गई है. बता दें कि कंपनी ने इस कार की कीमत 7.36 से 8.82 लाख रुपए (दिल्ली) एक्स-शोरूम के बीच तय की गई है. 
 
Source: CarDekho

Tags