Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • इस साल रोड पर दौड़ती दिखेंगी ये आठ SUV कारें

इस साल रोड पर दौड़ती दिखेंगी ये आठ SUV कारें

इस साल यहां मारूति इग्निस, टाटा हैक्सा, नई होंडा सिटी, फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया और नई हुंडई वरना समेत कई कारें लॉन्च हुई. अब त्योहारी सीज़न शुरू होने वाला है

Tata Nexon, Ford EcoSport Facelift, Skoda Octavia RS, Audi Q7, Renault Captur, Skoda Kodiaq, New Audi Q5, Audi A5 Cabriolet, Auto news, Car dekho, New delhi
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2017 07:22:14 IST
नई दिल्ली : भारत के कार बाजार में इस साल काफी नए लॉन्च देखने को मिले… इस साल यहां मारूति इग्निस, टाटा हैक्सा, नई होंडा सिटी, फेसलिफ्ट स्कोडा ऑक्टाविया और नई हुंडई वरना समेत कई कारें लॉन्च हुई. अब त्योहारी सीज़न शुरू होने वाला है… ऐसे में भारतीय ऑटो सेक्टर में जल्द लॉन्च होने वाली कारों की चर्चाएं तेज हो गई हैं. यहां हम लाए हैं उन आठ कारों की जानकारी, जिन्हें दीपावली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में…
 
टाटा नेक्सन
संभावित कीमत: 6 लाख रूपए से 9 लाख रूपए
संभावित लॉन्चिंग: सितंबर 2017
 
Inkhabar
 
नेक्सन, टाटा मोटर्स की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसकी बुकिंग शुरू हुए काफी दिन हो गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि नेक्सन को सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है. नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा. पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन आएगा, जबकि डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा. इस में स्पोर्ट, सिटी और ईको तीन ड्राइविंग मोड मिलेंगे. टाटा नेक्सन में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 8-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, स्मार्ट-की और पुश-बटन स्टार्ट मिलेगा. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 209 एमएम होगा, इस मामले में यह सेगमेंट में सबसे आगे होगी. इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, होंडा डब्ल्यूआर-वी और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा.
 
फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट
संभावित कीमत: 7 लाख रूपए से 11 लाख रूपए
संभावित लॉन्चिंग: सितंबर 2017
 
Inkhabar
 
फोर्ड इन दिनों ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है. फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट के डिजायन और फीचर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इस में एंडेवर से मिलती-जुलती ग्रिल, नया बंपर, नए फॉग लैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स आएंगे. केबिन में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील, स्विचगियर और 8 या 6.5 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले आएगी. फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा. संभावना है कि पेट्रोल वेरिएंट में पहले से ज्यादा पावरफुल 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगा. डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर 4-सिलेंडर इंजन आ सकता है. इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा.
 
स्कोडा ऑक्टाविया आरएस
संभावित कीमत: 22 लाख रूपए से 24 लाख रूपए
लॉन्चिंग: 1 सितंबर 2017
 
यह स्कोडा ऑक्टाविया का ही पावरफुल अवतार है. भारत आने वाली ऑक्टाविया आरएस में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 230 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह इंजन 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा.स्कोडा ऑक्टाविया आरएस के डिजायन और फीचर में कुछ बदलाव हुए हैं जो इसे रेग्यूलर मॉडल से अलग बनाते हैं. ऑक्टाविया आरएस में नए बंपर (फ्रंट और रियर), बड़े व्हील और नए कलर का विकल्प शामिल किया गया है. केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है, स्पोर्टी अहसास लाने के लिए इस में अलकंतारा और लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ कॉन्ट्रास्ट स्टीचिंग दी गई है. इस में फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील समेत और भी कई नए फीचर दिए गए हैं.
 
Inkhabar
 
ऑडी क्यू7 क्वाट्रो 40टीएफएसआई
संभावित कीमत: 75 लाख रूपए से 80 लाख रूपए
लॉन्चिंग: 1 सितंबर 2017
 
ऑडी इंडिया ने कुछ समय पहले अपनी सभी कारों के पेट्रोल वेरिएंट उतारने की जानकारी दी थी, अब इसी रणनीति के तहत कंपनी यहां एक सितंबर को क्यू7 का पेट्रोल वेरिएंट 40टीएफएसआई उतारेगी. इस में 2.0 लीटर का टीएफएसआई इंजन मिलेगा, जो 255 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देगा. यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलएस और बीएमडब्ल्यू एक्स5 से होगा.
 
Inkhabar
 
रेनो कैप्चर
संभावित कीमत: 13 लाख रूपए से 16 लाख रूपए
संभावित लॉन्चिंग: सितंबर/अक्टूबर 2017
 
Inkhabar
 
रेनो ने हाल ही में घोषणा की है कि वह इस साल के अंत तक कैप्चर एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि रेनो कैप्चर को आने वाले दो महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. रेनो कारों की रेंज में इसे डस्टर के ऊपर पोजिशन किया जाएगा. इसकी कीमत 13 लाख रूपए के आसपास हो सकती है. रेनो कैप्चर के इंजन से जुड़ी जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में डस्टर वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिये जा सकते हैं. इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी एस-क्रॉस, हुंडई क्रेटा और जीप कंपास से होगा.
 
स्कोडा कोडिएक
संभावित कीमत: 25 लाख रूपए से 30 लाख रूपए
लॉन्चिंग: सितंबर/अक्टूबर 2017
 
Inkhabar
 
लिस्ट में यह स्कोडा की दूसरी प्रीमियम एसयूवी है, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे अप्रैल 2017 से ‘जल्द आ रही है’ टैगलाइन के साथ लिस्ट किया गया है. भारत में इसे चौथी तिमाही में उतारा जाएगा.स्कोडा कोडिएक 7-सीटर एसयूवी होगी, इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा. पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा, इसकी पावर 180 पीएस होगी. डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 150 पीएस होगी. दोनों इंजन 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़े हो सकते हैं. इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा.
 
ऑडी क्यू5
संभावित कीमत: 48 लाख रूपए से 60 लाख रूपए
संभावित लॉन्चिंग: सितंबर/अक्टूबर 2017
 
Inkhabar
 
ऑडी इस साल दूसरी जनरेशन की क्यू5 को भारत में लॉन्च करेगी. इसे फॉक्सवेगन के एमएलबी ईवीओ प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, यह पहले के मुकाबले करीब 90 किलोग्राम तक कम वज़नी है. नई क्यू5 में 8.3 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, एमएमआई इंटरफेस, बैंग एंड ओल्फसन साउंड सिस्टम और 12.3 इंच वर्चुअल कॉकपिट मिलेगा. नई क्यू5 में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा. डीज़ल वेरिएंट में मौजूदा मॉडल वाला 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 252 पीएस की पावर देगा. पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन आएगा, जो 190 पीएस की पावर देगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों इंजन 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे. इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3 और वोल्वो एक्ससी60 से होगा.
 
ऑडी ए5 कैब्रियोलेट
संभावित कीमत: 40 लाख रूपए से 45 लाख रूपए
संभावित लॉन्चिंग: सितंबर/अक्टूबर 2017
 
ऑडी ए5 कैब्रियोलेट आने वाले कुछ महीनों में भारत में दस्तक देगी. कंपनी ने इस कार से जुड़ी जानकारियां अभी साझा नहीं की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में 192 पीएस की पावर देने वाले 2.0 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जा सकते हैं. इसका मुकाबला मर्सिडीज़ सी300 कैब्रियोलेट से होगा. जानकारी मिली है कि इसे दीपावली पर लॉन्च किया जाएगा.
 
Inkhabar
(सोर्स – कार देखो)
 

Tags