Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • हुंडई ने भी बढ़ाए कारों के दाम, ये हैं नई कीमतें…

हुंडई ने भी बढ़ाए कारों के दाम, ये हैं नई कीमतें…

मिड-साइज कार, लग्ज़री कार और एसयूवी पर सेस बढ़ने के बाद कई कार कपंनियां अपनी कारों के दाम बढ़ा चुकी है, अब इस लिस्ट में हुंडई मोटर्स का नाम भी शामिल हो गया है. हुंडई ने एलीट आई-20, वरना, क्रेटा, एलांट्रा और ट्यूसॉन के दाम बढ़ाए हैं, इनके दाम 12,547 रूपए से लेकर 84,867 रूपए तक बढ़े हैं.

hyundai, Toyota Hikes Prices, Honda Car Prices, GST Cess On Mid-Size, Luxury Cars, Hyundai Eon, Grand i10, Auto News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 08:22:15 IST
नई दिल्ली: मिड-साइज कार, लग्ज़री कार और एसयूवी पर सेस बढ़ने के बाद कई कार कपंनियां अपनी कारों के दाम बढ़ा चुकी है, अब इस लिस्ट में हुंडई मोटर्स का नाम भी शामिल हो गया है. हुंडई ने एलीट आई-20, वरना, क्रेटा, एलांट्रा और ट्यूसॉन के दाम बढ़ाए हैं, इनके दाम 12,547 रूपए से लेकर 84,867 रूपए तक बढ़े हैं.
 
 
Hyundai Creta
 
सबसे कम इजाफा एलीट आई-20 की कीमत में हुआ है, इसके दाम 12,547 रूपए तक बढ़े हैं. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी ट्यूसॉन की कीमत में हुई है, इसके दाम 64,828 रूपए से लेकर 84,867 रूपए तक बढ़े हैं. क्रेटा की कीमत में 20,900 रूपए से लेकर 55,375 रूपए तक की बढ़ोतरी हुई है, वहीं एलांट्रा की कीमत में 50,312 रूपए से लेकर 75,991 रूपए तक की बढ़ोतरी हुई है.
 
हुंडई से पहले होंडा, टोयोटा और अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप ने भी अपनी कारों के बढ़ाए थे. जीप की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास 21,000 रूपए से लेकर 72,000 रूपए तक महंगी हो गई है.
 
(सोर्स- Car Dekho)

Tags