Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Scorpio के बाद अब BOLERO का नया अंदाज़, उड़ा देगा आपके होश

Scorpio के बाद अब BOLERO का नया अंदाज़, उड़ा देगा आपके होश

नई दिल्ली, Mahindra & Mahindra ग्रुप अब अपनी Scorpio के नए कलेवर में आने के बाद अब जल्द ही आपको महिंद्रा की बोलेरो का नया वेरिएंट देखने को मिलेगा. जल्द ही यह अवतार मार्किट में लॉन्च होने वाला है. जहां बोलेरो नियो का फेसलिफ्ट वर्जन आपको मार्केट में देखने को मिलेगा. महिंद्रा की बोलेरो नियो […]

Bolero niyo new version
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2022 16:31:13 IST

नई दिल्ली, Mahindra & Mahindra ग्रुप अब अपनी Scorpio के नए कलेवर में आने के बाद अब जल्द ही आपको महिंद्रा की बोलेरो का नया वेरिएंट देखने को मिलेगा. जल्द ही यह अवतार मार्किट में लॉन्च होने वाला है. जहां बोलेरो नियो का फेसलिफ्ट वर्जन आपको मार्केट में देखने को मिलेगा. महिंद्रा की बोलेरो नियो का ये वर्ज़न Mahindra Bolero Neo Plus के नाम से जल्द ही आ सकता है.

Inkhabar

जानिए नए अवतार के फीचर

पिछले साल महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपनी TUV300 को रिप्लेस करने के लिए Bolero Neo को लॉन्च किया था. अब आने वाली महिंद्रा बोलेरो नियो का एक और वर्ज़न आपको भी उत्साहित कर देगा. ये प्लस गाडी TUV300 प्लस का फेसलिफ्ट वर्जन होगी. बोलेरो के इस नए अवतार में हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल नए डिजाइन में नजर आ सकते हैं वहीं कंपनी इसे क्लैमशेल बोनट के साथ लेकर आ सकती है.

Inkhabar

आने वाली नई बोलेरो साइज़ में भी दमदार होने जा रही है. जानकारी के अनुसार इसमें पुराने वेरिएंट से ज़्यादा स्पेस होगा. 7 सीटर के साथ ही ये और 9 सीटर दोनों वेरिएंट में आ सकती है. हालांकि Bolero Neo Plus का इंटीरियर लगभग बोलेरो नियो की तरह ही होने वाला है.

Inkhabar

नए वर्ज़न में भी 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो , कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल ORVM, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ईको मोड वाला एसी जैसे कई शानदार फीचर नज़र आ सकते हैं.

Inkhabar

बोलेरो नियो प्लस का इंटीरियर डिजाइन सिंपल और क्लासी होने की संभावना है. केबिन का डिजाइन और डैशबोर्ड बोलेरो नियो की तरह ही मिलने वाला है. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस छह वेरिएंट में आ सकती है जिसमें P10 में कई वेरिएंट देखने को मिलेंगे. कंपनी इसे 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ मार्केट में लेकर आ सकती है. मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का ऑप्शन इसमें देखने को मिलेगा. बोलेरो नियो प्लस का साइज स्टैंडर्ड नियो से बड़ा होने जा रहा है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया