Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • फरवरी में बंद हो जाएंगी Honda की ये सभी गाड़ियाँ, खरीदने से पहले सोच लें!

फरवरी में बंद हो जाएंगी Honda की ये सभी गाड़ियाँ, खरीदने से पहले सोच लें!

Diesel Cars: जैसा की हम सब जानते हैं, फ्यूल्स के दामों में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस बात को तमाम कार बनाने वाली कंपनियां भी बखूबी समझ रही है. आलम ऐसा है कि बड़े तबके में लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर रुख कर रहे हैं.   संबंधित […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2022 15:05:27 IST

Diesel Cars: जैसा की हम सब जानते हैं, फ्यूल्स के दामों में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस बात को तमाम कार बनाने वाली कंपनियां भी बखूबी समझ रही है. आलम ऐसा है कि बड़े तबके में लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर रुख कर रहे हैं.

 

अब बात करें कार बनाने वाली कंपनियों की, तो काफी सारी कंपनियां अपने डीजल मॉडल की गाड़ियों को बंद करने में लगी है. यही हाल होंडा (Honda) कंपनी का भी है. आने वाले साल की शुरुआत से होंडा (Honda) अपनी कुछ कारों के डीजल मॉडल को बंद कर देगी। इन गाड़ियों में होंडा सिटी (Honda City) और होंडा अमेज सेडान (Honda Amaze) के डीजल मॉडल शामिल है.

 

होंडा सिटी (Honda City) और होंडा अमेज (Honda Amaze) बंद

 

खबरों के मुताबिक, होंडा (Honda) अपने अपने 1.5-लीटर डीजल इंजन को बंद करेगी। बता दें, 1.5-लीटर डीजल इंजन Honda City, Amaze, और WR-V में मिलता है. इसी फैसले के तहत होंडा सिटी (Honda City) और होंडा अमेज (Honda Amaze) आने वाले साल के फरवरी माह में बंद की जा सकती है. बता दें, डब्ल्यूआर-वी, जैज़ और अमेज़ (WR-V, Jazz and Amaze) के मॉडल्स पर ऑर्डर भी बंद किये जा चुके हैं.

 

डीजल की गाड़ियां धड़ल्ले से हो रही है बंद

 

जानकारी के लिए बता दें, ग्लोबल लेवल पर भी कई सारी कार बनाने वाली कंपनियों ने डीजल इंजन की गाड़ियों को बंद कर दिया है. वहीं, देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी डीजल इंजन मॉडल्स से दूरी बना ली है. ऐसे में हम सभी के पास पेट्रोल मॉडल का ऑप्शन ही बचता है.

 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) समेत अन्य कम्पनियां भी सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑफर कर रही है. लेकिन वहीं आपको गाड़ियों में CNG और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है. हाल ही में लॉन्च ग्रैंड विटारा भी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर आधारित है.

 

 

यह भी पढ़ें