Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Mahindra XUV700 का एक और मॉडल लॉन्च, जानिए कीमत

Mahindra XUV700 का एक और मॉडल लॉन्च, जानिए कीमत

Mahindra: महिंद्रा (Mahindra) को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. बड़े तबके पर लोग इस गाड़ी को खरीदना पसंद करते हैं. महिंद्रा की गाड़ी आपको निराश नहीं करती है. ऐसे में अगर आप Mahindra की गाड़ियों में दिलचस्पी रखते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है. बता दें, Mahindra की एक SUV की खरीदारों […]

Mahindra
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2023 17:14:08 IST

Mahindra: महिंद्रा (Mahindra) को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. बड़े तबके पर लोग इस गाड़ी को खरीदना पसंद करते हैं. महिंद्रा की गाड़ी आपको निराश नहीं करती है. ऐसे में अगर आप Mahindra की गाड़ियों में दिलचस्पी रखते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है. बता दें, Mahindra की एक SUV की खरीदारों ने जमकर तारीफ की है. साथ ही कंपनी ने 2022 में अपनी कारों की बिक्री में 62% तक का इजाफ़ा हासिल किया है.

 

• महिंद्रा (Mahindra) की बिक्री में इजाफ़ा

कंपनी अपने कार पोर्टफोलियो को भी तेज़ी से अपडेट कर रही है. Mahindra ने कुछ दिन पहले अपनी Scorpio-N SUV का नया वेरिएंट पेश किया था. अब कंपनी ने अपनी XUV700 SUV का नया E वेरियंट लॉन्च किया है। इस वेरिएंट के ज़रिए कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) फीचर को भी जोड़ा है. आइए आपको इस SUV की हर एक ख़ासियत के बारे में जानकारी देते हैं:

 

• कीमत क्या है

महिंद्रा (Mahindra) ने इस E वेरिएंट को एक्सयूवी700 के एमएक्स, एएक्स3 और एएक्स5 मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट में शामिल किया है। इसकी कीमत रेगुलर वेरिएंट से 50 हजार रुपये ज्यादा रही। मिसाल के लिए कार के एमएक्स (पेट्रोल) वेरिएंट की कीमत 13.45 लाख रुपये है। वहीं, इसी मॉडल को ई वेरिएंट में खरीदने पर आपको 13.95 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

 

• क्या होता है ESC फीचर

यह एक तरह का सेफ्टी फीचर है जो कार को हादसों से बचाती है। जब कार बहुत ज़्यादा रफ़्तार, या फिसलन की वजह से काबू खो देती है तो यह सहूलियत आपकी कार को संभालने में मदद करती है। इसके लिए गाड़ी में सेंसर लगे होते हैं जो लगातार गाड़ी के मूवमेंट पर नज़र रखते हैं। जैसे ही सेंसर पता लगाएगा कि कार काबू से बाहर है, यह कार के पहियों को रोकने के लिए काम करना शुरू कर देगा। नए क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल के तहत, 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग हासिल करने के लिए सभी कारों में ईएससी होना जरूरी है.

 

 

यह भी पढ़ें