Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • अभी नहीं लॉन्च होगी Apple EV Car, साल 2028 तक खिसकी डेट

अभी नहीं लॉन्च होगी Apple EV Car, साल 2028 तक खिसकी डेट

नई दिल्ली। इस समय एप्पल कंपनी अपने इन-डेवलपमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल(Apple EV Car) के डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। हालांकि, कंपनी अभी इस व्हीकल को लॉन्च नहीं करेगी। यानी कि एक बार फिर से एप्पल ईवी कार की लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अपने ग्राहकों के लिए एक […]

Apple EV Car
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2024 17:11:48 IST

नई दिल्ली। इस समय एप्पल कंपनी अपने इन-डेवलपमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल(Apple EV Car) के डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। हालांकि, कंपनी अभी इस व्हीकल को लॉन्च नहीं करेगी। यानी कि एक बार फिर से एप्पल ईवी कार की लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अपने ग्राहकों के लिए एक स्वायत्त ईवी (autonomous EV) लाने की कड़ी में एप्पल की तरफ से यह एक और बार देरी की जा रही है।

जानें कब लॉन्च होगी एप्पल ईवी कार

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल ईवी कार (Apple EV Car)की लॉन्चिंग को 2028 तक आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले एप्पल व्हीकल को साल 2026 में लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही थीं। लेकिन बताया जा रहा है कि एप्पल अपने व्हीकल को बेहतर बनाते हुए कुछ ओर फीचर्स को जोड़ने पर काम कर रहा है। एप्पल अपने अपकमिंग व्हीकल को बिना पैडल और स्टीयरिंग व्हील वाले एक ऑटोनोमस व्हीकल के रूप में लॉन्च करने जा रहा है।

Level 2+ के सिस्टम के साथ ऑपरेट

इसके अलावा एप्पल का ये व्हीकल, Level 2+ सिस्टम के साथ ऑपरेट किया जाएगा। इस सिस्टम के साथ एक ही समय में व्हीकल ऑटोनोमस लेन सेंटिंग और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल कर सकेगा। बता दें कि यह टायर लेवल 4 टेक्नोलॉजी से कुछ कदम नीचे है, जिसके साथ कार को सीमित परिस्थितियों में स्वायत्त रूप से चलाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, प्रोजेक्ट पर Apple की धुरी, कोडनेम टाइटन, कंपनी के बोर्ड, सीईओ टिम कुक और प्रोजेक्ट हेड केविन लिंच की बैठकों के बाद बनाई गई थी। दरअसल, बोर्ड ने साल 2023 में कंपनी के नेतृत्व पर प्रोजेक्ट को लेकर दबाव बनाते हुए काम किया था।

2014 से चल रहा है काम

बता दें कि साल 2014 से ही इस एप्पल व्हीकल पर काम चलने की खबरें आई हैं। जिसके बाद एप्पल का यह व्हीकल इन डेवलपमेंट स्टेज पर है। हालांकि, बीते कुछ सालों से कार के नाम, स्पेसिफिकेशन और डेवलपमेंट को लेकर कंपनी की तरफ से अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें- रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड हुई लॉन्च, जानें कितनी कीमत से होगी शुरु