Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Audi A4 लग्जरी कार न्यू कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च, ये रही कीमत

Audi A4 लग्जरी कार न्यू कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च, ये रही कीमत

नई दिल्ली: जर्मन बेस्ड कार कंपनी Audi ने अपनी लग्जरी कार Audi A4 को 2 नए कलर ऑप्शन में आज पेश कर दिया है. टैंगो रेड और मैनहट्टन ग्रे में पेश Audi A4 आपको और भी लग्जरी फील देगी। इसके साथ ही, कार के टेक्‍नोलॉजी वैरिएंट में दो नए फीचर्स भी अपडेट किये गए है. […]

Audi A4
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2022 16:43:01 IST

नई दिल्ली: जर्मन बेस्ड कार कंपनी Audi ने अपनी लग्जरी कार Audi A4 को 2 नए कलर ऑप्शन में आज पेश कर दिया है. टैंगो रेड और मैनहट्टन ग्रे में पेश Audi A4 आपको और भी लग्जरी फील देगी।

इसके साथ ही, कार के टेक्‍नोलॉजी वैरिएंट में दो नए फीचर्स भी अपडेट किये गए है. इस बदलाव में 3D साउंड के साथ B&O प्रीमियम साउंड सिस्टम और फ्लैट बॉटम स्टीरियंग व्हील दिया जा रहा है.

➨ Audi A4 कीमत

Audi A4 के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत ₹43.12 लाख है.
Audi A4 के प्रीमियम प्लस वेरिएंट की कीमत ₹47.27 लाख है.
Audi A4 के टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत ₹ 50.99 लाख है.

 

➨ कार ड्राइव का मजा होगा बेहतरीन

 

Audi के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने बताया कि “Audi A4 हमारी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों में से शामिल है. हमने इसमें फीचर अपडेट्स दिए हैं. इसके साथ ही इस लग्जरी सेडान को दो शानदार कलर में पेश किया गया है. इस मौके पर हम बेहद खुश हैं.”

 

बता दें कि Audi A4 एक मल्टी-डायमेंशनल सेडान कार है. ये कार ड्राइव करने में बहुत कम्फर्टेबल है. इसके साथ ही जब आप लॉन्ग-ड्राइव के मूड में हो तो भी इस लग्जरी कार से शानदार रोमांचक ड्राइविंग की जा सकती है।

 

➨ क्या कुछ मिल रहा है नया

19 न्यू स्पीकर्स,
755 वॉट के B&O 3D साउंड सिस्टम
फ्लैट-बॉटम स्टीरियिंग व्हील

 

➨ स्टाइलिश लुक एंड फीचर्स

 

• बोल्ड और मॉडर्न डिजाइन,

• चौड़ी सिंगल फ्रेम ग्रिल,

• दोनों साइड में कट्स,

• ग्‍लास सनरूफ,

• 3D साउंड,

• B&O प्रीमियम साउंड,

19 स्पीकर,

• सेंटर स्पीकर,

• सबवूफर,

• 3 स्पोक,

• MMI टच डिस्प्ले,

• लाइटिंग पैकेज,

• कीलेस एंट्री,

• Audi फोन,

• वायरलेस चार्जिंग,

• लेदरेट अपहोल्‍स्‍ट्री,

• पार्क असिस्ट,

• मेमोरी फीचर

• पावर्ड फ्रंट सीटें,

• 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल,

• 2.0 लीटर का टीएफएसआई इंजन,

• 190 hp पावर,

• 320 Nm टॉर्क जेनरेट,

• टॉप स्पीड 241 kmph,

• फ्‍लैट-बॉटम्‍ड स्‍पोर्ट्स कंटूर लेदर-रैप्‍ड स्‍टीयरिंग व्‍हील

• अपहोल्‍स्‍ट्री,

• Audi एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक Inlay प्रीमियम Cabin ,

• पार्क असिस्ट,

• पार्किंग एड प्‍लस फीचर,

• 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम

➨ कनेक्टिविटी फीचर्स

• 25.65 सेमी हाई रेजोलयूशन टीएफटी डिस्प्ले

• Audi स्मार्टफोन इंटरफेस

• नैचुरल लैंग्वेज वॉयस कंट्रोल सिस्टम फंक्शन

• मल्टीफंक्शन स्टीरियिंग व्हील

• Audi वर्चुअल कॉकपिट प्लस

• न्यू “स्पोर्ट” डिस्प्ले ऑप्शन

 

यह भी पढ़ें