Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • SUV के दाम में घर ले जाएं Audi की कार, ऐसे लूटें मौका

SUV के दाम में घर ले जाएं Audi की कार, ऐसे लूटें मौका

नई दिल्ली: कई सारे लोगों का सपना होगा कि वह Audi कार खरीदें लेकिन महंगी होने के कारण बहुत से लोग Audi नहीं ले पाते हैं. इसीलिए, आज हम आपको कुछ पुरानी Audi के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो कि कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. जिन कारों के बारे में […]

Audi
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2022 18:33:24 IST

नई दिल्ली: कई सारे लोगों का सपना होगा कि वह Audi कार खरीदें लेकिन महंगी होने के कारण बहुत से लोग Audi नहीं ले पाते हैं. इसीलिए, आज हम आपको कुछ पुरानी Audi के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो कि कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. जिन कारों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, उनकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. हालांकि, ये सभी पुरानी कारें हैं. जानकारी के लिए बता दें, इन कारों को कार्स24 की वेबसाइट पर 25 जुलाई 2022 को देखा गया है.

2014 Audi A3 35TDI PREMIUM AUTOMATIC

इस Audi को 13,11,499 रुपये के साथ जारी किया गया है. यह कुल मिला कर 91,557 किलोमीटर चली हुई है और ये Audi सेकेंड ओनर कार है. इस Audi में डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है. इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है, जिसकी जुलाई 2023 तक वैधता है. बता दें, यह दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

2015 Audi Q3 35 TDI Quattro AUTOMATIC

इस Audi को 15,50,799 रुपये के साथ जारी किया गया है. यह कुल 51,987 किलोमीटर तक चली हुई है और अभी यह Audi फर्स्ट ओनर कार है. इस Audi में भी डीजल इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है. इसके अलावा इसका भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है जो जुलाई 2023 तक ही वैध है. यह भी दिल्ली में बिक्री के लिए मौजूद है.

2015 Audi Q3 35 TDI Quattro AUTOMATIC

इस Audi के लिए कुल 14,63,399 रुपये मांगे गए हैं. यह कुल 69,463 किलोमीटर तक चली हुई है लेकिन बता दें, थर्ड ओनर कार है. इस Audi में भी डीजल इंजन ही है. यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. सीके थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की जुलाई 2023 तक वैधता है. यह भी दिल्ली में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है.

(Disclaimer: यहां दी गई खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं .)

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags