Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • ऑटो: 7 सीटर कार लवर्स जरूर देखें मारुति की इन दो गाड़ियों के वेटिंग पीरियड

ऑटो: 7 सीटर कार लवर्स जरूर देखें मारुति की इन दो गाड़ियों के वेटिंग पीरियड

ऑटो न्यूज़: देश की सबसे फेवरेट 7 सीटर कार की बात करें तो ये मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कारेन्स के अलावा और क्या हो सकती है. इन दोनों गाड़ियों के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि ये दोनों गाड़ियां ₹10 लाख से कम में आती है.   संबंधित खबरें iPhone 16, iPhone […]

Auto
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2022 20:37:14 IST

ऑटो न्यूज़: देश की सबसे फेवरेट 7 सीटर कार की बात करें तो ये मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कारेन्स के अलावा और क्या हो सकती है. इन दोनों गाड़ियों के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि ये दोनों गाड़ियां ₹10 लाख से कम में आती है.

 

धड़ल्ले से हो रही है बिक्री

 

मारुति सुजुकी अर्टिगा को हाल ही में अपडेट करके पेश किया गया जिसके बाद दोनों गाड़ियों की बिक्री में भी ताबड़तोड़ इजाफा हुआ है. ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी है कि अगर आप मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कारेन्स को इस महीने खरीदें तो आपकी कार कब तक डिलीवर होगी।

फेस्टिव सीजन में बिकती है सबसे ज्यादा

 

आपको बता दें कि फेस्टिवल सीजन आने वाला है और नवरात्रि से लेकर दीवाली तक इन गाड़ियों की बिक्री में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है. जी हां, उम्मीद है कि हजारों लोग इन दोनों 7 सीटर में से कोई एक तो जरूर खरीदेंगे। तो चलिए, अब इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Maruti Suzuki Ertiga पर कितना वेटिंग पीरियड

Maruti Suzuki Ertiga के टॉप-एंड मॉडल यानी कि ZXi और ZXi+ वेरिएंट्स पर आजकल 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है. वहीं, Ertiga के LXi और VXi वेरिएंट्स की बात करें तो 4 से 5 महीने और Ertiga के सीएनजी पर 6 महीने का ही वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।

 

मालूम हो कि मारुति अर्टिगा कार मारुति सुजुकी की काफी किफायती 7 सीटर कार में से एक है. बीते महीने अगस्त में अर्टिगा की 9,314 गाड़ियां बिकी है. कीमतों की बात करें तो अर्टिगा की कीमत ₹8.41 लाख से शुरू होकर ₹ 12.79 लाख तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.

Kia Carnes पर कितना वेटिंग पीरियड

किआ कारेन्स गाड़ी पर वेटिंग पीरियड की बात करें तो ये काफी लम्बा हो सकता है. मान लीजिये अगर आप ये गाड़ी सितम्बर में खरीदते हैं तो इस गाड़ी के अलग वेरिएंट्स के हिसाब से आपको करीब 8 महीने तक का वेट करना पड़ सकता है।

इतना ही नहीं,Kia Carnes के Prestige Plus और Luxury Plus DCT के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की डिलीवरी में आपको सबसे लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है. इसके पेट्रोल वैरिएंट्स पर लगभग 5-6 महीने और डीजल वेरिएंट्स पर 8-9 महीने रुकना पड़ सकता है.

वैसे आपको बता दें कि किआ कारेन्स ने कुछ ही समय में लोगों के बीच अपनी पसंद बना ली है. बीते महीने अगस्त में कारेन्स की 6,251 गाड़ियां बिकी है. दाम के मामले में किआ कारेन्स की कीमत ₹9.60 लाख से शुरू होकर ₹17.70 लाख तक जाती है.

 

 

यह भी पढ़ें