Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Auto news in hindi: फेस्टिव सीजन में लॉन्च होंगे 15 नए टू-व्हीलर! ये रही लिस्ट

Auto news in hindi: फेस्टिव सीजन में लॉन्च होंगे 15 नए टू-व्हीलर! ये रही लिस्ट

Auto news in hindi: देश के टू-व्हीलर बाजार में गाड़ियों की ताबड़तोड़ लॉन्चिंग होने वाली है. फेस्टिव सीजन आने वाला है और ऐसे में ये खबर वाकई लोगों के लिए खुशखबरी है. आने वाले डेढ़ महीनों में कई सारे मोटरसाइकल लॉन्च होने वाले है. इन कंपनियों में तमाम टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी शामिल है. जैसे […]

two-wheelers to be launched in the festive season! list
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2022 17:55:00 IST

Auto news in hindi: देश के टू-व्हीलर बाजार में गाड़ियों की ताबड़तोड़ लॉन्चिंग होने वाली है. फेस्टिव सीजन आने वाला है और ऐसे में ये खबर वाकई लोगों के लिए खुशखबरी है. आने वाले डेढ़ महीनों में कई सारे मोटरसाइकल लॉन्च होने वाले है.

इन कंपनियों में तमाम टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी शामिल है. जैसे कि:

 

Bajaj Auto
TVS Motor Company
Honda
Hero Motocorp
Royal Enfield
KTM
Kawasaki
Husqvarna

आज हम आपको इनख़बर के इस आर्टिकल में आने वाले समय में लॉन्च होने वाली टू-व्हीलर और उनकी कीमतों के बारे में बताएंगे। ये बाइक्स ऐसी है कि इनके बारे में जानकर आपका भी इन्हें खरीदने का मूड बन जाएगा।

आइये एक एक करके जानते हैं आने वाली अपकमिंग बाइक्स से लेकर इनकी कीमत और लॉन्च डेट के बारे में. ये रही लिस्ट:

 

① Bajaj Pulsar N150

• संभावित लॉन्च डेट- 30 सितंबर
• कीमत- 1.10 लाख रुपये

② TVS Apache RTR 310

• संभावित लॉन्च डेट- 12 अक्टूबर
• कीमत- 2 लाख रुपए

③ Hero Maestro Xoom 110

• संभावित लॉन्च डेट- 30 सितंबर
• कीमत- 75,000 रुपये

④ Harley-Davidson 350

• संभावित लॉन्च डेट- 6 अक्टूबर
• कीमत- 2.50 लाख रुपये

⑤ Kawasaki W175

• संभावित लॉन्च डेट- 20 अक्टूबर
• कीमत- 1.75 लाख रुपये

 

⑥ Hero MotoCorp Vida

• संभावित लॉन्च डेट- 7 अक्टूबर
• कीमत- 1 लाख रुपये

 

⑦ Ultraviolette F77

• संभावित लॉन्च डेट- 28 सितंबर
• कीमत- 3 लाख रुपये

⑧ Husqvarna Svartpilen 125

• संभावित लॉन्च डेट- 13 अक्टूबर
• कीमत- 1.35 लाख रुपये

⑨ KTM 890 Duke

• संभावित लॉन्च डेट- 17 अक्टूबर
• कीमत- 8 लाख रुपये

 

➉ Honda CBR500R

• संभावित लॉन्च डेट- 18 अक्टूबर
• कीमत- 8 लाख रुपये

 

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल

➨ 2022 Bajaj Chetak

• संभावित लॉन्च डेट- 18 अक्टूबर
• कीमत- 1.6 लाख रुपये

➨ Royal Enfield Super Meteor 650

• संभावित लॉन्च डेट- 1 नवंबर
• कीमत- 3.35 लाख रुपये

➨ Honda CBR150R

• संभावित लॉन्च डेट- 1 नवंबर
• कीमत- 1.70 लाख रुपये

➨ TVS Fiero 125

• संभावित लॉन्च डेट- 1 नवंबर
• कीमत- 80,000 रुपये

 

➨ SVITCH CSR 762

• संभावित लॉन्च डेट- 1 नवंबर
• कीमत- 1.65 लाख रुपये

 

यह भी पढ़ें