Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Auto news in hindi : ये इलेक्ट्रिक कारें जल्द होगी लॉन्च, लेटेस्ट ऑटो न्यूज़ पढ़े यंहा!

Auto news in hindi : ये इलेक्ट्रिक कारें जल्द होगी लॉन्च, लेटेस्ट ऑटो न्यूज़ पढ़े यंहा!

Auto news in hindi: बीते कुछ सालों के मुकाबले साल 2022 ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा साबित रहा है. देश में ऑटो इंडस्ट्री तेजी से फ़ैल रही है. बाजार में नई-नई बेहद शानदार गाड़ियां आ रही हैं. ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए ऑटो सेक्टर से लेटेस्ट जुड़ी लाइव न्यूज़ लेकर आए हैं. […]

Auto news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2022 16:17:15 IST

Auto news in hindi: बीते कुछ सालों के मुकाबले साल 2022 ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा साबित रहा है. देश में ऑटो इंडस्ट्री तेजी से फ़ैल रही है. बाजार में नई-नई बेहद शानदार गाड़ियां आ रही हैं. ऐसे में हम आपकी जानकारी के लिए ऑटो सेक्टर से लेटेस्ट जुड़ी लाइव न्यूज़ लेकर आए हैं. इनख़बर के इस Blog में आप ऑटो सेक्टर से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ के बारे में जानेंगे…

 

300Km की रेंज के साथ लॉन्च होंगी ये सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

 

Tata Motors ने ऑफिशियल तौर पर कई सारे सेगमेंट, कार स्टाइल और किफायती लेवर के आधार पर 10 न्यू EV पेश करने का ऐलान किया है. दूसरे नंबर पर भारत और ब्राजील जैसे देश में Citroen अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार तैयार करने के प्रोजेक्ट पर काम करने में लगी है. Citroen अपनी C3 हैचबैक पर बेस्ड ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक कार जल्द पेश करेगी. MG मोटर इंडिया की बात करें तो कंपनी ने अपनी नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिसके 2023 के शुरुआती महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV पर बेस्ड होगी.

 

Keeway ने एक साथ लॉन्च की 2 शानदार बाइक्स

V302C Urban Cruiser बाइक को बाजार में लॉन्च करने के बाद Keeway इंडिया ने अब देश में दो नई 300cc की स्पोर्टी बाइक को लॉन्च कर दिया है. ये मोटरसाइकिल्स है: Keeway 300 N नेकेड एंड K300 R फुल्ली फेयर्ड। दाम की बात करें तो Keeway K300 N की कीमत 2.65 लाख रुपये से शुरू होकर 2.85 लाख रुपये तक जाती है जबकि Keeway K300 R बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 3.20 लाख रुपये के बीच जाती है. लुक के मामले में Keeway K300 N नेकेड बाइक को काफी स्टाइलिश एंड अग्रेसिव स्टाइल दिया गया है. दूसरी ओर, K300 R एक फुली फेयर्ड बाइक के तौर पर पेश की गई है.

 

इस दिन पेश होगी देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार!

 

Tata Motors ने हाल ही में ऐलान किया है कि देश के लिए कंपनी की अगली इलेक्ट्रिक पेशकश Tiago EV होने वाली है. अब, डोमेस्टिक ऑटोमेकर ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि की है कि ऑल-न्यू Tata Tiago EV 28 सितंबर, 2022 को भारत में अपनी ग्लोबल शुरुआत करेगी. आपको बता दें कि लॉन्च होने के बाद से ये देश में बिकने वाली सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. Tata Tiago कंपनी की एंट्री लेवल ICE हैचबैक है और ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी ऐसा ही हो सकता है.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश