Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • नई बाइक लेने वाले ज़रा रुक जाएं! Bajaj दे रहा है किफायती बाइक और तगड़ा माइलेज

नई बाइक लेने वाले ज़रा रुक जाएं! Bajaj दे रहा है किफायती बाइक और तगड़ा माइलेज

नई दिल्ली: भारत की मशहूर टू व्हीलर कंपनी Bajaj एक नई बाइक लॉन्च जा रहा है. आपको बता दें ये बाइक 125 cc वाली Bajaj CT125X होगी. ये अपकमिंग बाइक डीलरशिप पर पहुँचने लगी है. ऐसे में इस बाइक के जल्द ही लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं. Bajaj अपनी ये बाइक खास […]

Bajaj
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2022 17:01:51 IST

नई दिल्ली: भारत की मशहूर टू व्हीलर कंपनी Bajaj एक नई बाइक लॉन्च जा रहा है. आपको बता दें ये बाइक 125 cc वाली Bajaj CT125X होगी. ये अपकमिंग बाइक डीलरशिप पर पहुँचने लगी है. ऐसे में इस बाइक के जल्द ही लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं. Bajaj अपनी ये बाइक खास तौर पर कम्यूटर सेगमेंट के ग्राहकों के लिए ला रही है. यानी कि इसका सीधा मतलब है कि यह बाइक कम कीमत में अच्छा माइलेज देने वाली होगी. ऐसे में अगर आप भी एक नई बाइक खरीदने की तयारी कर रहे हैं तो आप कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं. Bajaj की इस अपकमिंग बाइक की कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन लीक हुई है. यहां हम आपको बाइक के इंजन से लेकर फीचर्स और दाम तक की सभी डिटेल्स बताने वाले हैं.

ये है डिजाइन

अपकमिंग Bajaj CT125X में आपके लिए सिंगल पीस सीट, USB चार्जर और न्यू ग्राफिक्स दिए जाएंगे. Bajaj CT125X को एक डीलरशिप पर देखा गया है. एक यूट्यूब चैनल जिसका नाम AUTO TRAVEL TECH है, इसने इस अपकमिंग बाइक का एक वीडियो पोस्ट किया है. बाइक के लुक एंड डिजाइन और इंजन लेआउट की बात करें तो ये बिल्कुल मौजूदा CT110X जैसा दिखता है.

वहीं कलर की बात करें तो ये ब्लैक और रेड शेड के अलावा इसे एक नया डुअल-टोन ग्लॉसी ब्लैक और ग्रीन शेड भी दिया गया है. अभी के CT110X के मुकाबले अपकमिंग Bajaj CT125X में बॉडी पैनल पर आपको न्यू शानदार ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं. हालांकि सबसे Bajaj अपडेट इसके सीट डिजाइन और हैंडलबार क्लैम्प पर लगा USB चार्जर है.

CT125X में आपको सामान्य टायर दिए जा सकते हैं, जबकि CT110X में आपको डुअल पर्पज टायर मिलते है. कुल मिलाकर इस आने वाली बाइक की बिल्ड क्वालिटी बेहद अच्छी और शानदार दिखती है. उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक की कीमत 80 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट