Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • सिर्फ 35000 रुपये में बनें कार मालिक, यहां मिल रही हैं सस्ती गाड़ियां!

सिर्फ 35000 रुपये में बनें कार मालिक, यहां मिल रही हैं सस्ती गाड़ियां!

नई दिल्ली: किसी भी आम आदमी के लिए पुरानी कार खरीदना कोई आसान काम नहीं है. इसमें कई तरह की कंफ्यूजन होती है. पुरानी कार खरीदते समय मन में ये सवाल हमेशा बना रहता है कि पता नहीं कार कैसी होगी और आगे चलकर कितना साथ देगी. लेकिन, इसके बाद भी बड़ी संख्या में पुरानी […]

सिर्फ 35000 रुपये में बनें कार मालिक, यहां मिल रही हैं सस्ती गाड़ियां!
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2022 17:40:37 IST

नई दिल्ली: किसी भी आम आदमी के लिए पुरानी कार खरीदना कोई आसान काम नहीं है. इसमें कई तरह की कंफ्यूजन होती है. पुरानी कार खरीदते समय मन में ये सवाल हमेशा बना रहता है कि पता नहीं कार कैसी होगी और आगे चलकर कितना साथ देगी. लेकिन, इसके बाद भी बड़ी संख्या में पुरानी कारें बेची व खरीदी जा रही है. ऐसे में आज हम आपको कुछ पुरानी कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो कि कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. हमने इन कारों की जानकारी मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर 21 जुलाई को देखा है. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में.

 

Maruti 800 STD

बता दें, Maruti 800 STD के लिए केवल 35000 रुपये मांगे जा रहे हैं, जो यूपी के कानपुर में बिक्री के लिए मौजूद है. बताते चलें, 2007 मॉडल की कार है, जिसमें आपको पेट्रोल इंजन मिलता है. यह गाड़ी 82456 किलोमीटर चल चुकी है और अभी ये कार फर्स्ट ओनर है. गाड़ी का नंबर भी कानपुर का ही है.

Maruti Alto LXI

इस Maruti Alto LXI के लिए लगभग 46000 रुपये मांगे जा रहे हैं, जो हरियाणा के बहादुरगढ़ में बिक्री के लिए मौजूद है. यह भी 2007 मॉडल की कार है, जो आपको पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है. यह गाड़ी 190000 किलोमीटर चल चुकी है लेकिन बता दें यह थर्ड ओनर है. इस कार का नंबर भी वहीं का ही है.

Maruti 800 STD

इस Maruti 800 STD के लिए कुल 50000 रुपये मांगे जा रहे हैं, जो राजस्थान के जोधपुर में बिक्री के लिए मौजूद है. यह भी 2011 मॉडल की गाड़ी है, जिसमें आपको पेट्रोल इंजन मिलता है. बता दें, यह 111480 किलोमीटर चल चुकी है और गाड़ी थर्ड ओनर कार है. इसका नंबर भी जोधपुर का ही है.

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर दिए गए स्त्रोत पर आधारित है. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Cars certified used cars loan available used cars low budget used cars low price used cars low rate used cars maximum loan used cars mix segment used cars ola used cars olx used cars in noida Second Hand Cars second hand cars in delhi second hand cars in noida under 1 lakh second hand cars on emi single owner used cars used used car used car in noida under 2 lakh used car in noida under 3 lakh used car kerala used car prices Used Cars used cars for sale used cars in chandigarh used cars in delhi used cars in delhi direct owner used cars in ghaziabad used cars in india used cars in kozhikode used cars in noida cars24 used cars kerala used cars kerala india used cars under 2 lakh ईएमआई पर सेकेंड हैंड कारें ओला की पुरानी कारें गाजियाबाद में इस्तेमाल की गई कारें गाजियाबाद में पुरानी कारें दिल्ली के पुरानी कारें दिल्ली में पुरानी कारें दिल्ली में सेकेंड हैंड कार नोएडा में 1 लाख से कम की सेकेंड हैंड कारें नोएडा में 2 लाख से कम की पुरानी कार नोएडा में 2 लाख से कम में पुरानी कार नोएडा में इस्तेमाल की गई 3 लाख से कम की कार नोएडा में ओएलएक्स पुरानी कारें नोएडा में पुरानी कारें नोएडा में सेकेंड हैंड कार खरीदें पुरानी कारें बेस्ट सेकेंड हैंड कारें सर्टिफाइड पुरानी कारें सेकेंड हैंड कारें